Betul result 17th Round : बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र की मतगणना जेएच कालेज बैतूल में जारी है। अभी तक मतगणना के 17 राउंड हो चुके हैं। इसमें भाजपा प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। 17वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके की बढ़त 364367 वोटों की हो चुकी है।
17वें राउंड तक बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके को जहां 827425 मत मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम को 463058 मत मिले हैं। इस तरह भाजपा के डीडी उइके, कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम से 364367 के भारी अंतर से आगे चल रहे हैं।
- ये भी पढें – Betul result 11th Round : बीजेपी प्रत्याशी डीडी उइके 284693 वोटों से आगे, कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम और पिछड़े
भाजपा प्रत्याशी को भारी बढ़त और अपनी हार तय देख कर कांग्रेसी मायूस नजर आ रहे हैं, वहीं मतगणना स्थल से रवाना भी होने शुरू हो गए हैं। दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने जीत का जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है।
- ये भी पढें – Loksabha Elections Results 2024 : बीजेपी और एनडीए को तगड़ा झटका, इंडिया गठबंधन में भारी उत्साह
सीसीटीवी की निगरानी में हो रही मतगणना (Betul result 17th Round)
100 सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना की जा रही है। मीडिया गेट एवं मुख्य द्वार पर 2 सीसीटीवी कैमरे, मतगणना कक्ष के बाहरी गैलरी, पोस्टल बैलेट एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष के एंट्री गेट पर 25 सीसीटीवी कैमरे एवं 11 टीव्ही स्क्रीन लगी है। इसी तरह राजनैतिक दलों/प्रतिनिधियों के आने जाने वाले मार्ग एवं बाहरी बरामदे में 21 सीसीटीवी कैमरे तथा मतगणना कक्ष के अंदर कुल 5 विधानसभा वार 49 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा कंट्रोल रूम में 2 टीव्ही स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।
- यह भी पढ़ें: Dulhan ke Dance ka video : दूल्हे के साथ दुल्हन ने जमकर लगाए ठुमके, खूब मजे ले रहे लोग, देखें वीडियो
वीडियोग्राफी के साथ पारदर्शिता
प्रत्येक विधान सभा स्ट्रांग रूम/पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम खोलने के दौरान एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष के एंट्री गेट पर मशीनों के मूवमेंट को 6 वीडियोग्राफी के माध्यम से कवर किया जा रहा। मतगणना कक्ष हेतु 2 कक्ष प्रत्येक विधानसभा व 01 कक्ष पोस्टल बैलेट हेतु कुल 5 विधानसभा की 11 कैमरों से वीडियोग्राफी हो रही। मतगणना स्थल पर निर्मित स्टेज के लिए 01 कैमरा तथा इव्हीएम, वीवीपीएट मशीन की सीलिंग के दौरान 5 कैमरे वीडियोग्राफी से निगरानी की जा रही है। इसी तरह मतगणना स्थल के संपूर्ण परिसर, मीडिया कक्ष, सुरक्षा जांच प्रक्रिया की समय-समय पर एक कैमरे से वीडियोग्राफी हो रही है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇