Bakri ka video : जब हम किसी भी पशु को अपने घर में पालते है तो उसकी घर के सदस्य की तरह ही देखभाल करते है। आपने अक्सर पालतू कुत्ते और बिल्ली के शौक के वीडियो तो इंटरनेट पर देखें ही होंगे। अब एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बकरी को चाय पीने का शौक है, वह कुछ भी खाने से पहले चाय पीती है। वीडियो में आप देख पाएंगे कि किस तरह बकरी एक बार में गिलास भर चाय पी जाती है।
खाने से पहले चाहिए चाय – Bakri ka video
वायरल हो रहे इस वीडियो में बकरी कुछ भी खाने से पहले चाय जरूर पीती है। वैसे तो बकरी का चाय पीना अपने आपमें ही बड़ी अनोखी बात है। मगर इस वायरल वीडियो के जरिए इस लड़की ने अपनी पालतू बकरी के बारे में ये बात खुद ही बताई कि वह कुछ भी खाने से पहले चाय पीती है. वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है।
- ये भी पढ़ें – Dulhan ke Dance ka video : दूल्हे के साथ दुल्हन ने जमकर लगाए ठुमके, खूब मजे ले रहे लोग, देखें वीडियो
पहली बार देखा ऐसा नजारा – Bakri ka video
इस वायरल वीडियो में लड़की ने बताया कि उसकी बकरी चाय पिए बगैर कुछ नहीं खाती पीती है। वीडियो में जब लड़की ने एस ग्लास भरकर बकरी के सामने चाय रख दी, तो झट से मुंह में दबाकर बकरी चाय पीने लगी। शायद ही किसी ने बकरी को चाय पीते देखा होगा, मगर इस वीडियो ने सबका भ्रम तोड़ दिया। हम सभी इंसानों को ही चाय लवर कर करकर चिढ़ाते हैं। इस वीडियो से ये भी साबित हो गया कि चाय के दीवाने सिर्फ इंसान नहीं जानवर भी हो सकते हैं। वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
- ये भी पढ़ें –Maa ka Video : सड़क किनारे बैठकर बच्चे का दुलार करती दिखीं मां, वीडियो देख आंखें हो जाएगी नम
देखें वीडियो…
View this post on Instagram
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇