Machna River Betul : माचना नदी में मिलने वाले नालों का पानी साफ करने ट्रीटमेंट प्लांट जरुरी

Machna River Betul : बैतूल। माँ माचना जन्मोत्सव समिति बैतूल द्वारा सांई मंदिर स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य में शनिवार को प्रात: विवेकानंद वार्ड ग्रीन सिटी स्थित माचना घाट पर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और क्षेत्रवासियों ने एनीकेट घाट सहित आसपास के क्षेत्र में दो घंटे तक सफाई की।

कार्यक्रम में सांसद बैतूल, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, विख्यात पर्यावरणविद, शिक्षाविद और भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव मोहन नागर, बैतूल नपाअध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर, पूर्व नपाअध्यक्ष पार्षद आनंद प्रजापति सहित एक सैकड़ा लोगों शिरकत की।

Machna River Betul : माचना नदी में मिलने वाले नालों का पानी साफ करने ट्रीटमेंट प्लांट जरुरी

भौतिकवाद के चलते बदलाव : खंडेलवाल

बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें कहा कि 50-100 साल पहले हर व्यक्ति प्रकृति एवं पर्यावरण से प्रेम करता था। लेकिन, भौतिकवाद के चलते बहुत बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि माचना सफाई अभियान की तर्ज पर समय-समय पर सभी को प्रकृति के सरंक्षण में योगदान देना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रकृति को बचाने के लिए सभी के योगदान से हम हरा भरा और पानी से भरपूर बैतूल अगली पीढ़ी को सौंप सकते हैं।

आत्मीयता से बढ़ेगा पानी : नागर

विख्यात पर्यावरणविद और शिक्षाविद मोहन नागर नें कहा कि माचना के प्रति बैतूलवासियों का लगाव और आत्मीयता जितनी बढ़ेगी, माचना में भी उतना पानी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि जन-जन में माचना के प्रति जुड़ाव और लगाव बढ़ा है। हम सभी के श्रमदान और पानी के प्रति संवेदना का सुपरिणाम है कि ग्रीष्मकाल में भी माचना में पानी रहता है।

Machna River Betul : माचना नदी में मिलने वाले नालों का पानी साफ करने ट्रीटमेंट प्लांट जरुरी

श्री नागर ने माचना की स्वच्छता, गहरीकरण और पौधारोपण के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए जन जागृति लाने की अपील सभी से की। श्री नागर ने माचना नदी में नालों का गंदा पानी मिलने पर चिंता जाहिर की। साथ ही शासन-प्रशासन से माचना नदी में मिलने वाले नालों के पानी को साफ करने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की मांग की।

नपाध्यक्ष ने माना सभी का आभार (Machna River Betul)

कार्यक्रम के अंत में बैतूल नपा अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व नपा अध्यक्ष पार्षद आनंद प्रजापति नें किया।

यह रहे प्रमुख रूप से मौजूद (Machna River Betul)

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद पिंटू महाले, पूर्व पार्षद बबलू मालवी, हिमांशु सोनी, संतोष पवांर, जगदीश साहू, राजेश शर्मा, गोलू उईके, आकाश गाड़गे, विक्की पवार, कृष्णा पवार, डब्बू शर्मा, कुलदीप माहौरे, दीपक पवांर, गोलू मालवी, नरहरि वाग्रदे सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी और पर्यावरण प्रेमी मौजूद रहे।

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment