Big Action On Sand Mafia : कलेक्टर-एसपी की फिर रात में छापामार कार्रवाई, रेत माफिया में हड़कंप

Big Action On Sand Mafia : बैतूल। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने एक बार फिर रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की है। इसमें 10 ओवरलोड डंपर और एक जेसीबी जब्त की गई है। साथ ही लाखों रुपये की रेत भी जब्त की गई है। इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप रेत माफियाओं को पनपने नहीं दिया जाएगा। उनके निर्देशानुसार मंगलवार एवं बुधवार की मध्य रात्रि कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर जाकर खनिज, पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम के साथ रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन कर रहे डंपरो के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई की है।

खनिज अधिकारी मनीष पालेवार ने बताया कि कमिश्नर नर्मदापुरम संभाग द्वारा 28 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री झारिया एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से रेत का अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण की जांच हेतु बैतूल के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

Big Action On Sand Mafia : कलेक्टर-एसपी की फिर रात में छापामार कार्रवाई, रेत माफिया में हड़कंप

दस डंपर और जेसीबी की जब्त (Big Action On Sand Mafia)

निरीक्षण के दौरान टीम ने रेत से भरे 10 ओवरलोड डंपर, अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी तथा रेत का अवैध भंडारण होना पाया गया। कलेक्टर व एसपी की अगुवाई में निरीक्षण के दौरान रात्रि 10 बजे शाहपुर क्षेत्र में रेत के 3 डंपर ओवरलोड परिवहन करते हुए पाए गए। चोपना क्षेत्र में 03 डंपर पकड़े गए। बैतूल बाजार क्षेत्र में 4 डम्पर ओवरलोड परिवहन करते हुए पाए गए। उक्त सभी वाहनों की वीडियोग्राफी भी की गई।

Big Action On Sand Mafia : कलेक्टर-एसपी की फिर रात में छापामार कार्रवाई, रेत माफिया में हड़कंप

भड़ंगा नदी में अवैध खनन (Big Action On Sand Mafia)

खनिज अधिकारी श्री पालेवार ने बताया कि खनिज रेत अवैध उत्खनन, भंडारण, परिवहन की प्राप्त शिकायत की जांच हेतु खनिज व राजस्व अमले द्वारा घोड़ाडोंगरी क्षेत्र के ग्राम हिरण घाटी चोपना मार्ग स्थित भड़ंगा नदी का संयुक्त रूप से रात्रि 2.30 बजे निरीक्षण किया गया।

यहां अवैध भंडारण होना पाया गया। मौके पर जेसीबी मशीन द्वारा अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था। ग्राम हिरण घाटी निरीक्षण के दौरान नदी घाट क्षेत्र पर खनिज रेत उत्खनन से निर्मित छोटे-बड़े गड्ढे पाए गए। निरीक्षण दल द्वारा उक्त गढ़ों की माप की गई।

उत्खनन क्षेत्र से निकली गई खनिज रेत का कुल भाग 1877.80 घन मीटर है। उक्त क्षेत्र के समीप स्थित शासकीय खसरा के अंश भाग पर खनिज रेत का अवैध भंडारण होना पाया गया। उक्त भंडारित खनिज की मात्रा 1320 घन मीटर होना पाया गया।

Big Action On Sand Mafia : कलेक्टर-एसपी की फिर रात में छापामार कार्रवाई, रेत माफिया में हड़कंप

तीन लोगों पर दर्ज किया प्रकरण (Big Action On Sand Mafia)

जेसीबी मशीन को जप्त कर उक्त मामले में फुलवेरिया निवासी छोटू बंगाली, निताई मंडल निवासी धरमपुर, मनीष दत्ता निवासी नूतनडंगा के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

Big Action On Sand Mafia : कलेक्टर-एसपी की फिर रात में छापामार कार्रवाई, रेत माफिया में हड़कंप

इस क्षेत्र में रेत का अवैध भंडारण (Big Action On Sand Mafia)

टीम द्वारा अल सुबह 4.30 बजे खैरवानी एवं सारणी क्षेत्र में रेत का अवैध भंडारण पकड़ा गया। जिसके संबंध में कार्यवाही हेतु खनिज विभाग द्वारा टीम भेजी गई है। प्रकरणों में एफआईआर करने की कार्यवाही की जा रही है। उक्त सभी प्रकरणों पर मध्य प्रदेश अवैध खनन, परिवहन और भंडारण नियम 2022 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जावेगी।

Big Action On Sand Mafia : कलेक्टर-एसपी की फिर रात में छापामार कार्रवाई, रेत माफिया में हड़कंप

कलेक्टर ने दी यह चेतावनी

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने चेतावनी दी कि रेत के अवैध उत्खनन के विरूद्ध जिला प्रशासन की मुहिम जारी रहेगी। आगे भी इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पहले ही मिल गई खबर

जानकारी के मुताबिक कलेक्टर श्री सूर्यवंशी और एसपी श्री झारिया रात करीब 9.30 बजे राजस्व अमले और शाहपुर, सारनी, बीजादेही के पुलिस बल के साथ बैतूल से शाहपुर क्षेत्र में स्थित रेत खदानों की ओर रवाना हुए। लेकिन, कलेक्टर इलाके में पहुंच पाते, उससे पहले ही रेत माफियाओं तक यह खबर पहुंच गई।

डंपर खाली करके हुए फरार

कलेक्टर के आने की खबर मिलते ही रेत माफियाओं ने एक-दूसरे को मैसेज कर डंपर खाली करना शुरू कर दिया। डंपर चालकों ने जहां जगह मिली, वहीं रेत खाली कर दौड़ लगा दी। नतीजतन, सर्चिंग के दौरान जगह-जगह रेत के ढेर पड़े हुए नजर आए। हाइवे के अधिकांश ढाबों के सामने रेत के ढेर पड़े हुए थे।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | TrenUjjain newsding खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment