Ambala Road Accident Video माता वैष्णो देवी जा रही ट्रेवलर बस का बीती 24 मई को अम्बाला में भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमें एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई वहीं अब इस हादसे का सीसीटीवी फूटेज सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि फुल स्पीड से जा रही ट्रेवलर बस खड़े डम्पर में टकरा गई। हादसा रात में 1 बजकर 27 मिनट पर दिल्ली-जम्मू नेशनल हाईवे पर मोहना गांव में हुआ था, जिसमें ट्रेवलर सवार बच्ची समेत एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हुई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।
- Also Read : Income Tax Raid : नासिक स्थित ज्वैलर्स के खिलाफ छापेमारी के बाद इनकम टैक्स ने 26 करोड़ रुपये किए जब्त
#दिल्ली_जम्मू नेशनल हाइवे पर #अंबाला में सड़क हादसा!!#ट्रक की टक्कर से #ट्रैवलर बस सवार 7 तीर्थयात्रियों की #मौत हुई!!
20 से #ज्यादा घायल हैं #सभी बुलंदशहर (UP) से #माता_वैष्णो देवी जा रहे थे!!#Big_Breking pic.twitter.com/75C71G9FFF
— District Reporter Lucknow.Raja Hindustani…!! (@RSaheb6440) May 24, 2024
इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया था। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, बस में बैठे लोग माता वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। रास्ते में श्रृद्धालुओं से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई और मिनी बस के परखच्चे उड़े गए। बस में सफर करने वाली एक यात्री ने बताया था कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। बस के अंदर 30 से 35 लोग थे चश्मदीदों का कहना है कि हम लोगों की आंख लग गई, पता नहीं चला कि हादसा कैसे हुआ। वहीं ड्राइवर फरार है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com