Toyota Fortuner EV : भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर बहुत फेमस कार हैं। हर कोई चाहता हैं कि उसके पास इस तरह की एक गाड़ी हो। अब इसका इलेक्ट्रिक वजन भी मार्केट में आने वाला है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। हम इलेक्ट्रिक सेगमेंट में मिलने वाले फीचर्स की बात करेंगे।
- यह भी पढ़ें: Very Funny Jokes : एक टीचर ने बच्चे से पूछा : स्कूल क्या है …..?? बच्चे ने जवाब दिया : स्कूल वो जगह है….
कंपनी ने शुरू की टेस्टिंग
टोयोटा ने परफॉर्मेंस का आकलन करने के लिए अलग-अलग सिचुएशंस में नई बैटरी-इलेक्ट्रिक हिलक्स पिकअप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। टोयोटा 2025 के अंत तक थाईलैंड में हिलक्स इलेक्ट्रिक की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना बना रही है। टोयोटा, हिलक्स इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है क्योंकि उसे थाईलैंड में चीनी ईवी निर्माताओं के इलेक्ट्रिक वाहनों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है, जो कंपनी के सबसे महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है।
इसके स्पेसिफिकेशन और प्राइस की जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है। इस वाहन को मुख्य रूप से थाईलैंड के घरेलू बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है, लेकिन कंपनी इसे थाईलैंड से निर्यात करने पर भी विचार कर रही है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर इलेक्ट्रिक (Toyota Fortuner EV)
हम यहां हिलक्स ईवी के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन हमने यहां फॉर्च्यूनर की चर्चा इसलिए की, क्योंकि हिलक्स, टोयोटा के लिए एक तरह से टेस्टिंग मॉडल है, और यह पूरा सेटअप कंपनी फॉर्च्यूनर के लिए भी जरूर इस्तेमाल करेगी, क्योंकि पिछले साल, कंपनी ने हिलक्स में माइल्ड-हाइब्रिड सेटअप पेश किया और फिर इस साल की शुरुआत में इसे फॉर्च्यूनर में भी पेश किया गया।
साथ ही, हिलक्स और फॉर्च्यूनर एक ही प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हैं और उनके अधिकांश मैकेनिकल कंपोनेंट्स एक जैसे हैं। इन बातों पर गौर करें तो,अगर हिलक्स को इलेक्ट्रिक वर्जन मिल रहा है, तो भविष्य में फॉर्च्यूनर को भी यह वर्जन मिलने की पूरी संभावना है।
भारत में टोयोटा फॉर्च्यूनर इलेक्ट्रिक (Toyota Fortuner EV)
टोयोटा के पास फिलहाल भारतीय बाजार में कोई ईवी नहीं है। हालांकि, कंपनी की योजना 2025 की दूसरी छमाही में ईवी सेगमेंट में एंट्री करने की है। इसके लिए टोयोटा, अर्बन एसयूवी कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन पर काम कर रही है। टोयोटा की नई ईवी मारुति ईवीएक्स का रिबैज मॉडल होगा। ईवीएक्स को 2025 की पहली छमाही में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसका टोयोटा वर्जन इसके छह महीने बाद आ सकता है।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion IQ Test: तस्वीर में 70 के बीच में छिपा है 40, ढूंढ कर दिखाया तो कहलाओगे शहंशाह
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇