Camon 30 Series : 24जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज के साथ DSLR कैमरे वाला फोन लांच, कीमत बस इतनी

By
On:

Camon 30 Series : यदि आप नया फोन खरीदने जा रहे हैं और बजट भी काम है तो आपके लिए भारत में टेक्नो ने एक बेहतरीन फोन पेश कर दिया है Camon 30 सीरीज़ के अंतर्गत दो फोन Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G मौजूद हैं। इस फोन की सबसे खास बात है।

इसकी कैमरा क्वालिटी और साथ में ही इसकी स्टोरेज क्षमता। दोनों स्मार्टफोन में कुछ सामान्य खासियत हैं जिनमें IP53 धूल और पानी प्रतिरोध, NFC, IR ब्लास्टर, एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 70W फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी शामिल है।

Camon 30 Series : 24जीबी रैम, 512जीबी स्टोरेज के साथ DSLR कैमरे वाला फोन लांच, कीमत बस इतनी
Credit – Social Media

Tecno Camon 30 5G के फीचर

टेक्नो Camon 30 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1080 x 2436 पिक्सल के रेजोल्यूशन के साथ LTPS AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 2160Hz PWM डिमिंग और 1300 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

Camon 30 5G मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 चिपसेट से लैस है, जिसे 12GB तक LPDDR4x रैम और 512GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के तौर पर Camon 30 5G के रियर पर एक डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में f/2.45 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस सेंसर भी दिया गया है।

Credit – Social Media

70W फास्ट चार्जर

पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जिसे 70W फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है और यह 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। ये लेटेस्ट Tecno डिवाइस डॉल्बी साउंड सपोर्ट, NFC, IP53 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस, IR ब्लास्टर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ डुअल स्पीकर सेटअप के साथ आता है।

Tecno Camon 30 Premier 5G के फीचर: टेक्नो कैमोन 30 प्रीमियर 5G में 6.77-इंच 1.5K LTPO AMOLED पैनल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ये 1264 x 2780 के रेज़ोलूशन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, 360Hz टच सैंपलिंग रेट, 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। सामने की तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है।

Tecno का ये फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 चिपसेट पर काम करता है, जिसे 12GB LPDDR5x रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

कैमरे के तौर पर टेक्नो 30 प्रीमियर में OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 3x इन-सेंसर ज़ूम के साथ 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग ऑटोफोकस शूटर भी है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment