Weather Update Today: मध्य प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने रात में कई जिलों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। राज्य में 14 मई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज कई जिलों में बारिश हो सकती है। मैहर, रीवा, सीधी और शहडोल में बिजली गिरने के साथ ओले गिरने की भी संभावना है।
बिजली के साथ आंधी की संभावना
मैहर, रीवा, सीधी और उत्तरी शहडोल में बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इन जिलों में हवा 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। बड़वानी में बिजली के साथ मध्यम गरज और बारिश होगी, जहां 50 किमी प्रति घंटे तक की हवा चलेगी।
इसके अलावा दक्षिण बैतूल, पेंच, छिंदवाड़ा, सिवनी, सतना, मऊगंज, दक्षिण शहडोल, अमरकंटक सिंगरौली, धार, सागर, दमोह, चित्रकूट, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, दक्षिणी पन्ना, बालाघाट, मंडला, इंदौर, झाबुआ और जबलपुर जिलों में शाम के समय बिजली के साथ हल्की आंधी आने की संभावना है।
यहां भी बदला रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, रीवा, मऊगंज, सतना, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर जिलों में मौसम बदला रहेगा और हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है।
प्रदेश में अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम (Today Weather Update)
13 मई: प्रदेश के सभी जिलों में मौसम बदला रहेगा। कहीं बादल रहेंगे तो कहीं आंधी भी चल सकती है।
14 मई: प्रदेश के कुछ जिलों में ही मौसम बदला रहेगा। नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, सीहोर, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर, दमोह, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज और अनूपपुर में हल्की बारिश (MP Weather Update) हो सकती है।
- यह भी पढ़ें: Gold Price Today : फिर महंगा हुआ सोना, एक ही बार में बढ़े 1250 रुपए, जानें आपके शहर के दाम
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇