Chhindwara Road Accident : गोवंश से भरी पिकअप और रेत से भरे डंपर की टक्कर; 3 लोगों की मौत, 12 गोवंश की भी गई जान

By
On:

छिंदवाड़ा। Chhindwara Road Accident मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में देहात थाना क्षेत्र के झंडा रिंग रोड़ पर शुक्रवार की तड़के डंपर और पिकअप की आमने सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां पिकअप में भरे 12 गौवंश की मौत हो गई। वहीं एक गौ-वंश गंभीर रूप से घायल हो गया है। पिकअप से गौ-वंश ले जा रहे तीन लोगों की भी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत गौ-वंश और मृतकों के शवों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read : BJP Leader Sandhya Yadav : भूरिया की विवादित टिप्पणी पर बीजेपी नेता संध्या यादव का पलटवार, कहा- कांग्रेस नेता शुरू से ही महिलाओं का अपमान कर रहे हैं

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह 4 से 5 बजे के दरमियान गौ-वंश से भरी पिकअप अमरवाड़ा रिंग रोड़ से तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान परासिया रिंग से एक रेत से भरा डम्पर आ रहा था। झंडा रिंग रोड के पास दोनों की आमने सामने की टक्कर हो गई। इस घटना में पिकअप में भरे 11 गौ-वंश की मौत हो गई। एक गौ-वंश गंभीर घायल हो गया।

वहीं पिकअप ले जा रहे तीन लोगों की भी मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची  पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। डम्पर चालक को भी इस घटना में चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज जारी है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment