Muslim Population Increase in India भारत में पिछले 65 साल में हिंदुओं की आबादी 6 फीसदी कम हुई है। आबादी को लेकर प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की रिपोर्ट से खुलासा हुआ है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है। वहीं, श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि हिंदुओं में जब कहा गया था कि ‘हम दो, हमारे दो’ तो हिंदुओं ने अपने जनसंख्या कम कर ली, लेकिन मुस्लिमों की जनसंख्या कम नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने भारत को इस्लामिक राज्य घोषित करने पर भी विचार भी किया। अगर देश में मुसलमानों की आबादी बढ़ती रहेगी और हिन्दू की कम होती रहेगी तो यह खतरनाक है। देश के बंटवारे के समय में नेताओं ने छूट दी थी कि जो जहां रहना चाहे वहां रह सकता है। इसके तहत पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं की हत्या हो गई और यहां भारत में मुस्लिमों को संरक्षण मिला तो वो बढ़ते रहे।
- Also Read: Moradabad Viral Video : मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव में 12 साल की बच्ची ने दिया वोट, वायरल हुआ वीडियो
‘जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाए सरकार’
महानिर्वाणी पंचायती अखाड़ा के दिगंबर स्वामी सुरेंद्र पुरी महाराज का कहना है कि भारत में आबादी का घनत्व एक विशेष धर्म के लोगों का बढ़ता जा रहा है, जिससे असंतुलन पैदा हो रहा है। ये देश की राष्ट्रीय एकता अखंडता व संविधान के लिए खतरा है। साथ ही साथ एक एजेंडे के तहत एक धर्म के लोगों के द्वारा अपनी आबादी बढ़ाई जा रही है। इस तरह से हिंदुओं की आबादी कम हो जाएगी और सनातन धर्म के लिए खतरा पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून बनाना चाहिए।
देश की जनता को भ्रम में डाला जा रहा है- तेजस्वी
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जो जनगणना साल 2021-22 में होनी चाहिए थी वो नहीं हुई है। ये केवल देश की जनता को भ्रम में डालने और लोगों के बीच नफरत फैलाने के लिए है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद नेता विनोद बंसल ने कहा कि इकोनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हिंदू जनसंख्या जहां 7.82 फीसदी गिरी है। मुस्लिम जनसंख्या 43.15 फीसदी बढ़ी है। विश्व रिकॉर्ड है कि जहां ये बढ़ जाते हैं, गैर मुस्लिम अस्तित्व हीन हो जाते हैं। वे वहां से भाग जाते हैं या फिर मारे जाते हैं। जब तक ये अल्पसंख्यक रहते हैं, विक्टिम कार्ड खेल बहुसंख्यकों को बदनाम करते रहते हैं। जनसंख्या भी बढ़ाएंगे और गरीबी, बेरोजगारी और अशिक्षा का राग अलाप मजहबी आरक्षण भी चाहेंगे।
बीजेपी प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि सर्वविदित सत्य है कि स्वतंत्रता के समय हिंदुओं की आबादी और मुस्लिमों की आबादी क्या थी? कांग्रेस बताए कि बढ़ती संख्या पर कांग्रेस किसका आरक्षण काटकर उनको देंगे? मुस्लिमों की आबादी घुसपैठ, धर्मांतरण और जन्मदर बढ़ने से बढ़ रही है। जागरूकता जरूरी है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com