Ajab Gajab : करेले तोड़ रहा युवक गिरा, सांप के बिल में घुसा हाथ, ऐसा डंसा कि फंसा रह गया दांत

⇒ विकास ठाकरे, घोड़ाडोंगरी

Ajab Gajab : कहावत है कि किस्मत में जो लिखा है, उसे कोई नहीं टाल सकता। इस कहावत को हमने कई बार चरितार्थ होते हुए भी देखा है। हमने कई ऐसे मामले देखे-सुने हैं कभी सड़क से जा रहे बाइक सवार के ऊपर आसमान में उड़ रही चील के मुंह से सांप छूट कर गिर जाता है और डंस लेता है तो कभी चलते वाहन पर बिजली का तार टूट कर गिर जाता है।

ऐसा ही कुछ हादसा मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील क्षेत्र में भी हुआ। यहां खेत में करेले तोड़ रहा युवक ऊंचाई से नीचे गिरा और उसका हाथ सीधे सांप के बिल में चला गया। यहां सांप ने उसे डंस लिया।

Ajab Gajab : करेले तोड़ रहा युवक गिरा, सांप के बिल में घुसा हाथ, ऐसा डंसा कि फंसा रह गया दांत
युवक का अस्पताल में चल रहा इलाज

सांप ने डंसा भी ऐसा खतरनाक कि उस (सांप) का दांत युवक के हाथ में ही फंसा रह गया। परिजन इस दांत के साथ ही युवक को इलाज के लिए लेकर पहुंचे। खैरियत यह है कि युवक सकुशल है और उसका इलाज चल रहा है। (Ajab Gajab)

प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी तहसील के पहाड़पुर गांव का निवासी विजय बैरागी खेत में करेले तोड़ने गया था। वह ऊंचाई पर करेले तोड़ रहा था। इसी बीच विजय फिसलकर गिर गया। उसे नहीं पता था कि नीचे सांप का बिल है। (Ajab Gajab)

Ajab Gajab : करेले तोड़ रहा युवक गिरा, सांप के बिल में घुसा हाथ, ऐसा डंसा कि फंसा रह गया दांत
परिजन सिक्के पर रख कर लाए सांप का दांत

वह इस स्थिति में गिरा कि उसका हाथ सीधे सांप के बिल में चला गया। इसे अपने ऊपर हमला मानकर बिल के भीतर बैठे सांप ने युवक के हाथ में डंस लिया। उसने डंसा भी ऐसा कि उसका एक दांत युवक के हाथ में ही फंसा रह गया। (Ajab Gajab)

यह देख कर परिजन तुरंत ही युवक को लेकर घोड़ाडोंगरी अस्पताल पहुंचे। वे सिक्के पर रखकर सांप का दांत भी लेकर अस्पताल पहुंचे। घोड़ाडोंगरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। (Ajab Gajab)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment