PNB Alert: क्या आपका अकाउंट पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में है? अगर हां, तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है, दरअसल, पीएनबी की ओर से उन ग्राहकों या अकाउंट होल्डर्स को अलर्ट जारी किया गया है, जिनके खाते में बीते तीन साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ है और इन अकाउंट में राशि भी नहीं है।
ऐसे खातों को एक महीने में बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आपने भी अपने PNB Account में 3 साल से लेन-देन नहीं किया है, तो फिर तय अवधि में जरूर कर लें। आइए जानते हैं बैंक की ओर से क्या कहा गया है?
- यह भी पढ़ें: Summer Health Tips : गर्मी में बेहोश हुए तो कभी भी ना पिलाएं पानी, जा सकती है जान, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी
PNB ने ग्राहकों के लिए उठाया यह कदम
दरअसल आप को बता दें कि बैंक ग्राहकों हितों की रक्षा करने के लिए कई कदम उठा रही है, जिससे बैंक द्वारा ऑपरेट ना होने वाले ऐसे खातों के मिसयूज ना हों तो इसके लिए बैंक ने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। बैंक ने नोटिफिकेशन जारी कर PNB ने बताया है कि ऐसे सभी खातों को 30 अप्रैल 2024 के आधार पर बंद किया जाएगा।
बैंक ने कहा हैं, कि ऐसे ग्राहकों के खातों में बीते तीन साल से किसी प्रकार का लेन-देन नहीं हुआ है, जिससे यहां पर इन अकाउंट बैलेंस भी जीरो है, तो एक महीने में इन खातों को सस्पेंड कर दिया जाएगा।
Important Announcement!#Annoucement #PNB #Saving #Digital #Banking pic.twitter.com/T8hi0xWxgt
— Punjab National Bank (@pnbindia) May 6, 2024
- यह भी पढ़ें: Dulhan Ka Video : चुड़ैल की तरह अचानक सड़क पर 4 पैरों पर चलने लगी दुल्हन, देखने वालों की थम गई सांसें
ये बैंक खाते नहीं होंगे बंद
पंजाब नेशनल बैंक के अनुसार उन बैंक खातों को बंद नहीं किया जाएगा जो डीमैट अकाउंट (Demat Account) से लिंक्ड हैं। इसके अलावा 25 साल से कम उम्र के स्टूडेंट बैंक अकाउंट भी बंद नहीं किए जाएंगे। बैंक ने भी जानकारी दी है कि PMSBY/APY/SSY/PMJJBY जैसी योजनाओं से जुड़े बैंक खाते भी बंद नहीं होंगे। हालांकि, पीएनबी ने साफ कर दिया है कि इन बैंक खातों के अलावा अन्य खाते जो 3 साल से एक्टिव नहीं है वो बिना किसी नोटिस के एक महीने में बंद कर दिए जाएंगे।
KYC के बिना नहीं होगा अकाउंट सक्रिय (PNB Alert)
बैंक ने कहा है कि ऐसे सभी अकाउंट्स इस सूचना के प्रकाशित होने के एक माह के बाद बिना किसी अन्य सूचना के बंद कर दिए जाएगा, अगर ग्राहक द्वारा उन्हें संबंधित ब्रांच में केवाईसी (KYC) दस्तावेत जमा करके सक्रिय न करा दिया जाएगा।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇