Snake Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आपकी भी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। वीडियो में एक ब्लैक कोबरा बड़े से बर्तन में बैठा नजर आ रहा है, जिसकी एक कपल पूजा करता दिखाई पड़ रहा है। इस दौरान उनके आसपास और भी लोग बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस बीच कोबरा घूमकर फुफकारते हुए हमला करने की कोशिश करते नजर आता है। देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।
- यह भी पढ़ें: MP Weather Update: एमपी में कहीं भीषण गर्मी तो कहीं हो रही बारिश, जानें अपने शहर का मौसम का हाल
अचानक फुफकारने लगा नाग
वीडियो में देखा जा सकता है कि पंडित जी रूद्राभिषेक करवा रहे हैं। कपल बैठकर पूजा कर रहा है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स उस वक्त हैरान रह गए, जब उनकी नजर थाली में फन फैलाए बैठे असली किंग कोबरा पर पड़ी। वीडियो में आप देख सकते हैं कि पूजा के दौरान नाग शख्स पर हमला कर देता है। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इसके बाद भी कपल पूजा करना जारी रखता है। कोबरा के फुफकार मारने के दौरान महिला के एक्सप्रेशन्स देखने लायक हैं।
- यह भी पढ़ें: Trending Viral Video: चंदन टीका लगाने वाले बच्चे की कमाई सुन दंग रह जाएंगे आप, जमकर वायरल हो रहा वीडियो
देखें वीडियो (Snake Viral Video)
View this post on Instagram
वायरल हो रहा वीडियो
हैरान कर देने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर omkar_sanatanii नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है। यूजर ने लंबे चौड़े कैप्शन में बताया है कि नाग देवता की पूजा और महादेव का विशेष महत्व है, क्योंकि पौराणिक कथाओं में उनका अच्छा संबंध है। हालांकि, इस वीडियो पोस्ट पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा है, ऐसी पूजा करने वालों को 21 तोपों की सलामी देनी चाहिए। वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, अब दुर्गा पूजा में शेर लेकर आना। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है, इसने डस लिया तो अगली पूजा तुम्हारी होगी। एक और यूजर ने लिखा है, इसे देखने के बाद बाकी पंडित यह जरूर सोच रहे होंगे कि कॉम्पिटिशन बहुत टफ हो गया है।
- यह भी पढ़ें: Optical Illusion Picture : केलों के बीच में कहीं छुपा है कोबरा? अगर 10 सेकंड में ढूंढ निकाला तो कहलाओगे बाजीगर
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇