Viral Video : अचानक आसमान से बरसने लगी बारिश की जगह मछलियां, देखें हैरान कर देने वाला वीडियो

Viral Video: Suddenly instead of rain, fish started raining from the sky, watch the surprising video.

Viral Video : कभी सोचा है अगर मछलियों की बारिश होने लगे, तो कैसा नजारा होगा? जाहिर है, आप कहेंगे कि ऐसा संभव नहीं तो फिर सोचें क्यों। लेकिन ईरान में कुछ ऐसा ही हुआ है। यहां अचानक आसमान से बरसती मछलियों को देखकर स्थानीय दंग रह गए। इस अनोखी घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि मछलियां आसमान से ही बरस रही हैं और लोग लूट भी रहे हैं।

Read More : CM Mohan Yadav Action Mode : रेत माफिया के खिलाफ प्रशासन ने खोला मोर्चा, कई जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू

Viral Video : अब सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कैसे मुमकिन है। कथित तौर पर यह घटना एक शक्तिशाली चक्रवात की वजह से हुई, जो पहले जलीय जीवों को समुद्र से खींचकर आकाश की तरफ ले गया, फिर बारिश के दौरान जमीन पर फेंक दिया। इससे स्थानीयों को लगा कि सचमुच में मछलियों की बारिश हो रही है। हालांकि, असल कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Read More : MP Politics News : पुंछ आतंकी हमले पर विष्णु दत्त शर्मा ने कमलनाथ को लिया आड़े हाथ

बताया जा रहा है कि यह दुर्लभ घटना ईरान के यासुज इलाके में हुई। वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क से गाड़ियां गुजर रही हैं और आसमान से मछलियों की बारिश हो रही है। लेकिन दुखद बात यह थी कि मछलियां जिंदा थीं और उन्हें सड़क पर जीवित रहने के लिए संघर्ष करते हुए देखा जा सकता है।

एक्स हैंडल @UKR_token से वीडियो शेयर कर यूजर ने बताया कि ईरान में चक्रवात के बाद एक आसाधारण घटना हुई, जब आसामान से जिंदा मछलियों की बारिश होने लगी। वीडियो को अभी तक एक लाख लोग देख चुके हैं, जबकि ढेरों यूजर्स ने हैरान होकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

एक यूजर का कहना है, यह इतना दुर्लभ नहीं है। यह समुद्र या झीलों में आने वाला बवंडर है जो मछलियों को खींचकर हवा में फेंक देता है. ऐसा पहले भी हो चुका है। वहीं, दूसरे ने कमेंट किया है, लगता है इजराइल ने मिसाइल की जगह मछलियां बरसाई हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button