नई दिल्ली। Bank Holiday May 2024 मई का महीना शुरू हो गया है। ऐसे में अगर बैंक से जुड़े कोई जरूरी काम है तो उसे फटाफट निपटा लें। बता दें कि देश में इन दिनों चुनावी माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं, कल देश के 12 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसके चलते इन सभी जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। इसके अलाव, कल से लगातार पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि बैंकों का अवकाश पूरे देश में एक साथ नहीं है। अलग-अलग राज्यों और शहरों में अलग-अलग दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां देखें लिस्ट..
Read More : Corona Vaccine Scammed : क्या कोरोना वैक्सीन के नाम पर आपके पास भी आ रहे हैं Unknown Calls, तो हो जाएं सतर्क
7 मई से लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक
- 7 मई – RBI ने लोकसभा चुनाव 2024 के प्रमुख चरणों के लिए पहले ही बैंक अवकाश घोषित कर दिया है। बता दें कि 7 मई को तीसरे चरण के चुनाव के तहत कुल 94 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इसलिए 7 मई को बैंक बंद रहेंगे।
- 8 मई- बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बैंक बंद रहेंगे। आरबीआई के मुताबिक, इस अवसर पर कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे।
- 10 मई: इसके अलावा, शुक्रवार को बसव जयंती/अक्षय तृतीया के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे. प्रमुख रूप से, बेंगलुरु में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
- 11 मई – दूसरा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 12 मई- रविवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
- 13 मई – लोकसभा आम चुनाव के चलते जिन स्थानों पर मतदान होने हैं, वहां बैंक बंद रहेंगे।
- 16 मई – गंगटोक में राज्य दिवस की छुट्टी के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
- 19 मई – रविवार
- 20 मई – बेलापुर और मुंबई में लोकसभा आम चुनाव 2024 के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
- 23 मई – बुद्ध पूर्णिमा के चलते सभी बैंक बंद रहेंगें।
- 25 मई – चौथा शनिवार
- 26 मई – रविवार
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com