Warren Buffett Portfolio : दुनिया के जाने-माने निवेशक और अब तक सबसे सफल निवेशकों में से एक वारेन बफे (Warren Buffett) के पास 15 लाख करोड़ से ज्यादा का कैश रिजर्व है और यह अब उनके लिए सर दर्द बनता जा रहा है। क्योंकि उन्हें कोई अच्छी कंपनी निवेश के लिए नहीं मिल रही है। इसी वजह से उनकी कंपनी के पास कैश रिजर्व हर साल बढ़ता जा रहा है।
वारेन बफे (Warren Buffett) की कम्पनी बर्कशायर हैथवे (Berkshire Hathaway) ने जनवरी-मार्च तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बर्कशायर हैथवे के मुताबिक, मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 39 प्रतिशत बढ़कर 11.22 अरब डॉलर हो गया।
- यह भी पढ़ें : Best Deals On Mobile: यहां सबसे कम कीमत में मिल रहे Apple से लेकर Redmi तक के फोन, जानें कहां
एक साल पहले यह 8.07 अरब डॉलर था। कंपनी ने पूरे 2023 के लिए रिकॉर्ड 37.4 अरब डॉलर का ऑपरेटिंग प्रॉफिट और 96.2 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। खास बात यह है कि कंपनी का नकदी भंडार लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मार्च तिमाही में यह बढ़कर 15 लाख 76 करोड़ रुपये हो गया। बफे के पास बर्कशायर हैथवे में 37 फीसदी हिस्सेदारी है। बफे कैश के इस बढ़ते अंबार से परेशान हैं।
वारेन बफे की कंपनी का कैश रिजर्व भारत की कई दिग्गज कंपनियों के बाजार पूंजीकरण से ज्यादा है। कंपनी टीसीएस का मार्केट कैप 13.89 लाख करोड़ रुपये है, जो बर्कशायर हाथवे के पास पड़ी नकदी से कम ही है। दुनिया के टॉप टेन धनकुबेरों में वारेन बफे का नाम शामिल है।
फोर्ब्स की रियलटाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार, उनकी मौजूदा नेटवर्थ 131.7 बिलियन डॉलर है और वह दुनिया के 8वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं ब्लूमबर्ग की बिलेनियर्स लिस्ट में वारेन बफे को 132 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ अभी 9वें स्थान पर हैं।
- यह भी पढ़ें : Investment in Mutual Funds : क्या आइडिया हैं! 10 हजार के बन गए 11 लाख, आप भी कर सकते हैं कमाई
मार्च तिमाही में 15 लाख से ज्यादा हुआ कैश रिजर्व (Warren Buffett Portfolio)
कंपनी ने अपने तिमाही परिणाम घोषित करते हुए बताया कि पहली तिमाही समाप्त होने पर वारेन बफे की कंपनी बर्कशायर हाथवे का कैश रिजर्व बढ़कर 189 बिलियन डॉलर यानी 15 लाख 76 हजार करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले दिसंबर तिमाही की समाप्ति पर कंपनी का कैश रिजर्व 167.6 बिलियन डॉलर (करीब 14 लाख करोड़ रुपये) था। हर नई तिमाही के साथ वारेन बफे की कंपनी का नकदी भंडार नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचता जा रहा है।
- यह भी पढ़ें : Keeway V302C – बुलेट से ज्यादा माइलेज और मजा देती हैं ये बाइक, हर राइडर देखता है अपना बनाने का सपना
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇