Investment in Mutual Funds : सेविंग के साथ लोग पैसे को बढ़ाने के लिए कई स्कीम में निवेश करते हैं। अच्छा रिटर्न पाने के लिए पोस्ट ऑफिस के अलावा कोई ऐसी स्कीम है जो निवेश पर अधिक से अधिक लाभ दिलाते हैं। लेकिन शेयर मार्केट एक ऐसा स्थान है, जहां पर सही तरीके से किए गए निवेश पर कई गुना लाभ मिलता है। जो लोग शेयर मार्केट को पूरी तरह नहीं समझते हैं, वह म्युचुअल फंड के जरिए अपना निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाते हैं।
Investment in Mutual Funds : हाल ही में राहुल गांधी ने रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। इसमें उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में खुलासा किया है। इसमें बताया गया है कि राहुल गांधी के पास कुल 20 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है। इसमें उन्होंने 3.81 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड में निवेश किए हैं।
राहुल गांधी के हलफनामे को देखकर काफी लोगों के दिमाग में आ सकता है कि क्या म्यूचुअल फंड में निवेश करना सही है? इसमें निवेश करने से कितना रिटर्न मिलता है? अगर इसका जवाब चाहते हैं तो कुछ कंपनियों से मिले रिटर्न को देख लें। कई कंपनियों के म्यूचुअल फंड ने सालाना 20 फीसदी से ज्यादा तक का रिटर्न दिया है। कुछ म्यूचुअल फंड ऐसे हैं जिन्होंने 12 साल में 10 हजार रुपये 11 लाख रुपये बना दिए।
- यह भी पढ़ें : Keeway V302C – बुलेट से ज्यादा माइलेज और मजा देती हैं ये बाइक, हर राइडर देखता है अपना बनाने का सपना
पहले जानें क्या है म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड पैसे को निवेश करने का एक तरीका है। यह तरीका ठीक वैसा ही है जैसे शेयर मार्केट, पीपीएफ, एफडी आदि में निवेश किया जाता है। म्यूचुअल फंड में कंपनियां निवेश की रकम को शेयर मार्केट, बॉन्ड, डेट, विदेशी सिक्योरिटीज आदि में लगाती हैं।
इन कंपनियों को फंड हाउस भी कहते हैं। इससे जो प्रॉफिट होता है, उसे निवेशक को दिया जाता है। शेयर मार्केट के गिरने पर निवेश की गई रकम बहुत जल्दी नीचे नहीं जाती। इसलिए इसे निवेश के लिए अच्छा विकल्प माना जाता है।
मिला अच्छा रिटर्न (Investment in Mutual Funds)
सुंदरम मिडकैप फंड की शुरुआत 2002 में हुई थी। लॉन्च के बाद से इसने 24.33 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। अगर किसी शख्स ने 2002 में 10 हजार रुपये निवेश किए होते तो आज वह 11.43 लाख रुपये बन चुके होते। इसी प्रकार एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड की शुरुआत मार्च 1993 में हुई थी। इसने सालाना 12.50 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर किसी ने लॉन्च के समय 10 हजार रुपये निवेश किए होते तो यह रकम आज करीब 4 लाख रुपये हो जाती।
- यह भी पढ़ें : Jugad Washing Machine: हर घर होगी देसी वाशिंग मशीन, महिला का जुगाड़ देख बड़ी बड़ी कंपनी ने पकड़ा माथा | देखें Video
तीन तरह के म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड मुख्यत: तीन तरह के होते हैं। इनमें इक्विटी फंड, डेट फंड और हाईब्रिड यानी मिलाजुला फंड प्रमुख हैं। म्यूचुअल फंड में 500 रुपये से निवेश की शुरुआत की जा सकती है। आप चाहें तो रोजाना या हर हफ्ते या हर महीने या हर साल कितनी भी रकम इसमें जमा कर सकते हैं। बेहतर रिटर्न के लिए इसमें लंबी अवधि तक निवेश करना अच्छा माना जाता है। लंबी अवधि का मतलब 10 साल और इससे ज्यादा अवधि से है।
यहां करें निवेश
म्यूचुअल फंड में कई तरह के बैंक और फाइनेंशियल संस्थाएं निवेश कराती हैं। इनमें ये प्रमुख हैं:
ऐसे करें निवेश (Investment in Mutual Funds)
जिन बैंकों के म्यूचुअल फंड हैं, उन बैंक में अगर आपका बैंक अकाउंट है तो सिर्फ एक फॉर्म भरकर आप म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं। वहीं जहां अकाउंट नहीं है वहां म्यूचुअल फंड में निवेश करना है तो वहां KYC के लिए PAN, आधार, एक फोटो और कैंसिल चेक देना होगा। इसके बाद एक अकाउंट नंबर दिया जाता है जिससे आप अपने म्यूचुअल फंड अकाउंट को मैनेज कर सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇