Jugad Washing Machine: हर घर होगी देसी वाशिंग मशीन, महिला का जुगाड़ देख बड़ी बड़ी कंपनी ने पकड़ा माथा | देखें Video

By
Last updated:

Jugad Washing Machine: भारत के हर घर में जुगाड़ से काम किए जाते हैं। बड़ी-बड़ी मशीनों के बदले जुगाड़ से काम हो जाते हैं। हर मोहल्ले में आपको एक या दो लोग ऐसे मिल ही जाएंगे जो गजब के जुगाड़ु होते हैं और उनका जुगाड़ देखने के बाद आप भी अपना सिर पकड़ के बैठ जाएंगे।

यह बात हम इसलिए कह रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल वीडियो में एक महिला ने एक ऐसा धांसू जुगाड़ लगाया है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, महिला ने घर में ही देसी वाशिंग मशीन बनाई है। इस वाशिंग मशीन को देखने के बाद आप भी माथा पकड़ लेंगे।

ऐसा जुगाड़ कभी देखा है?

जब किसी के कपड़े गंदे होते हैं तो वह उन्हें अपने हाथों से धोता है या फिर वाशिंग मशीन में धोता है। वाशिंग मशीन भी आपने आज तक कई तरह के देखे होंगे मगर सोशल मीडिया पर जिस देसी वाशिंग मशीन का वीडियो वायरल हो रहा है वैसा आपने आजतक नहीं देखा होगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक महिला ने टब में कपड़े डाल रखे हैं और एक पाइप से उसमें पानी आ रहा है। अब इसमें हैरानी की बात यह है कि महिला कपड़ों को हाथ से नहीं धो रही है बल्कि साइकिल के पैडल से उसे धो रही है। महिला ने साइकिल को उस टब पर लेटा दिया है और कपड़ों को उसके पैडल से चला रही है। वाशिंग मशीन में जिस तरह कपड़े घूमते हैं कुछ ऐसा ही हो रहा है मगर तरीका काफी अलग है।

यहां देखें वायरल वीडियो (Jugad Washing Machine)

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर sarcasticschool नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार से अधिक लाइक और 1 लाख 44 हजार व्यू मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- मैम शार्क टैंक वाले यहीं आ रहे हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- ये मैनुअल वाशिंग मशीन है। तीसरे यूजर ने लिखा- ऐसी कलाकारी देसी जुगाड़ सिर्फ एक मारवाड़ी (राजस्थानी) ही लगा सकता है। एक अन्य यूजर ने लिखा- इससे अच्छा तो हाथ से ही धो लेती।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment