MLA Hemant Khandelwal : बैतूल। बैतूल विधायक एवं प्रदेश लोकसभा चुनाव संयोजक हेमंत खण्डेलवाल ने रविवार को आठ ग्रामों में तूफानी दौरा कर चुनाव प्रबंधन को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठकें लेनें के साथ ही जनसम्पर्क कर एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील की।
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें रविवार को सातनेर, पांडोल, आठनेर, एनखेड़ा, धनोरा, जवारा, सांवगी एवं गुनखेड़ ग्रामों का दौरा कर लोकसभा चुनाव और मतदान प्रबंधन को लेकर संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ पर भाजपा को लीड दिलवाने के लिए जुट जाएं।
नगर, गांव, मजरे, टोलों में मतदाताओं की बैठक लेकर उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराकर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। बैतूल विधायक ने आठनेर नगर और सातनेर ग्रामों में सघन जनसम्पर्क कर मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करनें की अपील की। (MLA Hemant Khandelwal)
- यह भी पढ़ें: MP Weather Update : सोमवार को प्रदेश के कई राज्यों में होगी गरज-चमक के साथ वर्षा और तेज हवा की चेतावनी जारी
उन्होंने मतदाताओं सहित कार्यकर्ताओं से कहा कि जन-जन को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही किसानों, युवाओं और महिलाओं की तरक्की के लिए बैतूल जिले में कृषि आधारित उद्योग खुलवायें जायेंगे। जिससे किसानों को उनकी उपज का अच्छा दाम मिलेगा और जिले के युवाओं को स्किल्ड व्हलपमेंट का प्रशिक्षण दिलवाया जायेगा ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकें। स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जायेगा। (MLA Hemant Khandelwal)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com