Road Accident In Rajasthan : राजस्थान में हुआ दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट, मौके पर एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

By
On:

Road Accident In Rajasthan  राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। जिले के बौली थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बनास पुलिया के नजदीक कार और एक वाहन में टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का शिकार सभी लोग सीकर जिले के खंडेला के रहने वाले हैं. सभी एक ही परिवार के सदस्य थे।

Read More:Digvijay Singh Last Elections : मतदाताओं से दिग्विजय सिंह की मार्मिक अपील, कहा- यह “मेरे जीवन का आखिरी चुनाव…”:

ये सभी लोग सीकर से त्रिनेत्र गणेश जी के दर्शन करने सवाई माधोपुर के रणथंभौर जा रहे थे। सड़क दुर्घटना की सूचना पर बौली थाना पुलिस एवं एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में घायल बच्चों व सभी 6 शवों को बौली के सीएचसी पहुंचाया गया।

पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई कार

पुलिस अधीक्षक दिनेश यादव के मुताबिक, बौली थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा हुआ है। इसके बाद मौके पर पुलिस की टीम को भेजा गया. प्रथम दृष्ट्या में अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा होना बताया जा रहा है. हादसा इतना भयावह था कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। शवों को बमुश्किल कार से निकाला जा सका। सड़क हादसे में घायल हुई 6 वर्षीय दीपाली शर्मा व 10 वर्षीय मनन शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौली में भर्ती करवाया गया है। जहां शुरुआती इलाज करवाने के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया।

Read More :Shivraj Singh Chouhan : सम्बोधन के दौरान स्टेज पर चढ़ा अनजान व्यक्ति, विदिशा में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के सुरक्षा में हुए बढ़ी चूक

मंदिर के दर्शन के लिए जा रहा था परिवार

बौली थाना पुलिस ने बताया कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। सीकर के खंडेला से सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश जी दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों में अनीता, संतोष, कैलाश, पूनम, मनीष व सतीश शर्मा बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद ग्रामीण के सहायता से सभी शवों को एंबुलेंस से बौली लाया गया। जहां उन्हें सीएचसी बौली की मोर्चरी में रखवाया गया।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

घटना को लेकर एएसीपी दिनेश यादव और डिप्टी अंगद शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बौली थाना पुलिस अज्ञात वाहन की तलाशी में जुटी हुई है। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद सभी 6 शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत के बाद मौके पर मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हैं। हादसे के बाद छोटे-छोटे दो बच्चे बार-बार अपने माता-पिता को पुकार रहे थे। दोनों घायल बच्चों का इलाज चल रहा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment