Fire in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में आग से भारी तबाही, 20 घर जलकर राख, लाखों का हुआ नुकसान

By
On:

बिहार: Fire in Muzaffarpur बिहार के मुजफ्फरपुर में आग लगने से बीस घर जलकर राख हो गए। आग का कारण सिलेंडर विस्फोट था। घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में आग लग गई। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया। मुजफ्फरपुर के औराई के परसम टोला में खाना बनाने के दौरान भयंकर आग लग गई। इस आग में करीब बीस घर जलकर राख हो गए।

जानकारी के मुताबिक, एक-एक कर चार गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। जैसे ही ये सिलेंडर विस्फोट हुए, तेज आवाज से अफरा-तफरी मच गई। आस पास के गांव में दहशत का माहौल है। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें तेज देखकर अग्निशमन को सूचना दी गई।

चार बाईक स्वाहा, आठ बकरियों की मौत {Four bikes destroyed, eight goats killed}

मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। आग लगने की इस घटना में चार बाइक जलकर स्वाहा हो गईं जबकि, आठ बकरियों की भी जलकर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से रोज आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। इससे लोगों में दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Kusum Yojana 2024 : प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या हैं ? और इससे कैसे लाभ होता हैं ?

किसी की फसल जली, किसी का आशियाना जल गया {Someone’s crops were burnt, someone’s house was burnt.}

घटना में वहीं पर रहने वाले फेकन सहनी के घर में बेटी के शादी के लिए रखे सोने के जेवर और कैश और पड़ोसी शौखी सहनी के घर में रखी तंबाकू की तैयार फसल जलकर राख हो गई। मुखिया प्रतिनिधि रामाधार राय और पूर्व मुखिया बाबर अली राइन ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। इस आग की घटना में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। जिनके घर जले उनके परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। राजस्व कर्मी रत्नेश कुमार ने सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया है. उन्होंने कहा की पीड़ितों को सरकार के प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जाएगा।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment