Lok Sabha Chunav Betul : बैतूल। चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में बैतूल विधायक एवं प्रदेश लोकसभा चुनाव संयोजक हेमंत खण्डेलवाल नें पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाकर लोकसभा प्रत्यशी की भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने के लिए बैतूल विधायक द्वारा शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार दौरे किए जा रहे हैं।
शुकवार को बैतूल विधानसभा क्षेत्र के बडोरा मंडल अंतर्गत बोथी, मांडवा, पीपला, सेहरा, चुरनी, खड़ला, नयेगांव, सांवगा, रोंढा ग्रामों का दौरा करने के बाद बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने शनिवार को बडोरा एवं बैतूल ग्रामीण मंडल के बड़ोरा भरकावाड़ी, भडूस, खेड़ी सांवलीगढ़ ग्रामों में शक्ति केन्द्र प्रभारी, शक्ति केन्द्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष बूथ महांमंत्री, बीएलए, पन्ना प्रमुखों सहित संगठन पदाधिकारियों की बैठकें लेकर भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाने की रणनीति बनाई।
बैतूल विधायक ने संगठन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार के केन्द्रीय नेतृत्व के संकल्प को पूरा कर नेतृत्व की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए डोर-टू-डोर संपर्क कर ग्रमाीणों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि लोगों को बताएं कि मोदी सरकार ने हर वर्ग की तरक्की के लिए अनेक जन हितैषी योजनाएं लागू की है। इसलिए गांव से लेकर देश के विकास और जन-जन की तरक्की समृद्धि के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान कर भाजपा प्रत्याशी की अधिक से अधिक मतों से जीत सुनिश्चित करें।
विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे (Lok Sabha Chunav Betul)
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में जिले भर में अनेक डैम बनवाएं जिससे सिंचाई सुविधाओं में हुई बढ़ोत्तरी से गांव-गांव में हरियाली और खुशहाली नजर आ रही है। विधायक बनने के बाद उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास निर्माण कार्य स्वीकृत करवाएं। (Lok Sabha Chunav Betul)
जन-जन को मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने के साथ उनका फोकस किसानों, महिलाओं और युवाओं की तरक्की पर रहेगा। बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने कहा कि बैतूल जिले में कृषि आधारित उद्योग खुलवाए जाएंगे। युवाओं को जिले में स्थित उद्योगों से संबधित स्किल डव्हलपमेंट के लिए ट्रेनिंग दिलवाई जाएगी। (Lok Sabha Chunav Betul)
स्वसहायता समूहों के माध्यम से महिलाओं को सशक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वे सांसद के साथ मिलकर विकास कार्य करेंगे। विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगे। (Lok Sabha Chunav Betul)
- यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Kusum Yojana 2024 : प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या हैं ? और इससे कैसे लाभ होता हैं ?
हेमंत भैया की कार्य प्रणाली से कांग्रेसी भी प्रभावित: गुड्डू शर्मा (Lok Sabha Chunav Betul)
कुछ दिनों पूर्व भाजपा में शामिल हुए बैतूल जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सुनील गुडडू शर्मा नें बैठकों में कहा कि बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल की विकास की सोच के कारण बैतूल विधानसभा ही नहीं बल्कि समूचे जिले में गांव से लेकर शहर तक हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। इसलिए हेमंत भैया की कार्यप्रणाली से कांग्रेसी भी खासे प्रभावित हंै। (Lok Sabha Chunav Betul)