Ujjain News : दुष्कर्म मामले डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराड़ी गिरफ्तार

By
On:

बड़वानी: Ujjain News सरकार ने जिनके हाथों प्रशासनिक और कानून व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी दी है वही रेप जैसा घिनौना अपराध करने लगे तो आप समझ ही सकते हैं कि जनता कितनी सुरक्षित होगी।

जी हां, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में तैनात डिप्टी कलेक्टर अभयसिंह खराड़ी को बड़वानी पुलिस ने शुक्रवार देर रात राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक महीने पहले ही उनका तबादला बड़ावनी से उज्जैन किया गया था। फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार डिप्टी कलेक्टर अभयसिंह खराड़ी के खिलाफ चार दिन पहले एक महिला ने एफआईआर दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि पीड़िता भी सरकारी कर्मचा​री है। पीड़िता का आरोप है कि एसडीएम रहते हुए अभयसिंह खराड़ी ने कई बार उसका रेप किया।

पीड़िता ने बताया ​कि आरोपी अभयसिंह और उनकी पत्नी के बीच भी संबंध ठीक नहीं थे और अक्सर दोनों के बीच झगड़े होते थे। आखिरकार दोनों का मामला कोर्ट तक पहुंचा और अब वो अपनी पत्नी को गुजारा भत्ता देते हैं।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि अभयसिंह की पत्नी को शक हो गया था कि उनके पति का किसी के साथ अवैध संबंध चल रहा है, जिसके बाद पीड़िता के साथ विवाद भी हुआ था। वहीं, आगे जाकर अभय सिंह की पत्नी ने पीड़िता और उसके परिवार के खिलाफ भी मामला दर्ज करवा दिया।

मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता परेशान हो गई थी, लेकिन अभयसिंह ने मामला खत्म करने का आश्वासन दिया। बताया गया कि इस दौरान पीड़िता अभयसिंह के पास पीएससी की कोचिंग कर रही थी, जिसकी आड़ में उसने कई बार शोषण किया।

वहीं, उज्जैन जाने के बाद भी उसने महिला का पीछा नहीं छोड़ा और इसके चलते महिला की शादी में भी बाधा उत्पन्न हुई। डिप्टी कलेक्टर खराड़ी महिला का जहां भी रिश्ता तय होता था, यह कहते हुए तुड़वा देता था कि वह उसकी पत्नी है।

महिला की शिकायत के अनुसार डिप्टी कलेक्टर खराड़ी ने उसे बेहोश कर सिंदूर भरकर फोटो भी खींच लिया था, ताकि वह यह सिद्ध करें कि वह उसकी पत्नी है। वह फोन पर उसके चेहरे पर तेजाब डाल कर खराब कर देने और उसका अपहरण कर लेने की धमकी भी देता था। उसका यह कहना था कि यदि वह उसकी नहीं हुई तो किसी और की नहीं हो सकती।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहेbetulupdate.comसे | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करेंbetulupdate.com

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment