MPSOS Date Sheet 2024: मध्य प्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मप्र ओपेन स्कूल (MPSOS)के 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा 2 मई को जारी परीक्षा कार्यक्रम (MPSOS 10th 12th Date Sheet 2024) के अनुसार 12वीं/10वीं की परीक्षाएं 20/21 मई से शुरू होकर 06/07 जून तक चलेंगी।
MPSOS 12th Date Sheet 2024: यह रही 12वीं की परीक्षा की तारीख
मध्य प्रदेश ओपेन स्कूल द्वारा जारी टाइम टेबल (MPSOS 12th Date Sheet 2024) के अनुसार कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी। सबसे पहले 20 मई को हिंदी की परीक्षा होगी और सबसे आखिर में 7 जून को कटिंग टेलरिंग एंड ड्रेस मैटेरियल, आशुलिपि, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एंड मेटेनेंस और खाद्य संशाधन के पेपर आयोजित किए जाएंगे। सभी परीक्षाएं निर्धारित तारीखों पर सुबह 8 बजे से 11 बजे तक की एकल पाली में आयोजित की जानी है।
MPSOS 10th Date Sheet 2024: 10वीं की परीक्षा की तारीख
इसी प्रकार एमपीएसओएस बोर्ड द्वारा जारी हाई स्कूल टाइमटेबल (MPSOS 10th Date Sheet 2024) के अनुसार कक्षा 10 की परीक्षाएं 21 मई से शुरू होकर 6 जून तक आयोजित की जाएंगी। सबसे पहले 21 मई को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। अंतिम पेपर 6 जून को उर्दू भाषा का होगा। ये सभी परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जानी हैं।
- Also Read : Kanpur Ka Video : पापा की परी के बाद सामने आया ऐसा वीडियो, एक बार में नहीं भरेगा मन, बार-बार देखेंगे आप
एमपीएसओएस टाइम टेबल 2024 कैसे डाउनलोड करें? (How to Download MPSOS Time Table 2024?)
एमपीएसओएस परीक्षा समय सारणी 2024 पीडीएफ को छात्र ऑनलाइन मोड में डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे दी गई लिंक से आप सीधे टाइमटेबल डाउनलोड कर सकते है।
https://mpsos.nic.in/Time%20Table%20Open%20School,%20RJN%20&%20ALC%20Yojna%20May%202024.pdf
- Also Read : SAIL Recruitment 2024: लाखों में सैलरी वाली नौकरी, जल्दी करें आवेदन, बस इतनी ही चाहिए योग्यता
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇