VHP News: विश्व हिन्दू परिषद ने माथे पर तिलक ना लगाने को लेकर स्कूलों के खिलाफ खोला मोर्चा

By
On:

इंदौर: इंदौर में स्कूलों में माथे पर तिलक और हाथों में कलावा बांधने से रोकने को लेकर आए दिन स्कूलों पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी के तहत एक बार फिर से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर हनुमान चालीसा का पाठ कर निवेदन और चेतावनी का बोर्ड टांग दिया गया।

दरअसल, दो दिन पहले श्री बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री की कथा इंदौर में चल रही है। उसी कथा में एक अभिभावक द्वारा सवाल किया गया था कि स्कूल में हाथों में कलावा और माथे पर तिलक लगाने नहीं दिया जाता है जिसको लेकर महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठन को स्टेज पर बैठकर कथा के दौरान कहा था कि यह मामला जाकर देखें जिसके बाद हिंदू संगठन द्वारा पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया था।

जानकारी में आया कि पूर्वी क्षेत्र के मदरलैंड स्कूल में इस तरह का कृति किया जा रहा है जिसको लेकर आज तमाम कार्यकर्ताओं के साथ स्कूल के बाहर बैठकर संचालकों को सद्बुद्धि देने के लिए श्री हनुमान चालीसा का पाठ और आवेदन और चेतावनी का एक पोस्ट स्कूल पर लगाया गया है क्योंकि हिंदू संस्कृति हमें सद्भावना और एकता सिखाती है और सभी हिंदू संस्कृति से जुड़े सभी त्योहार स्कूलों में मनाया जाए ताकि बच्चों को हमारे हिंदू सनातन धर्म का ज्ञान प्राप्त हो इसका भी निवेदन किया गया है।

जानकारी लगते मौके पर पुलिस भी पहुंची और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं से बातचीत कर विरोध प्रदर्शन को रोका गया और आने वाले दिनों में स्कूल संख्या वालों से बात करने का आश्वासन दिया गया है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment