Whatsapp Events, Whatsapp New Feature, Whatsapp Account Restriction: वॉट्सऐप पर अब आपके दोस्त प्लान बनाकर उसे कैंसिल नहीं कर पाएंगे। अगर आपके ग्रुप में कोई ऐसा दोस्त शामिल है, तो उसे यह न्यूज लिंक साझा करके बता सकते हैं, तो आइए जानते हैं कि इवेंट वॉट्सऐप पर कैसे बना पाएंगे? वॉट्सऐप का नया Account Restriction फीचर लेकर आ रहा है। यह फीचर गलती करने पर वॉट्सऐप अकाउंट कुछ वक्त के लिए बैन कर देगा। दरअसल वॉट्सऐप की पॉलिसी काफी सख्त है, जिसके तहत नियमों का उल्लंघन करने पर अकाउंट बैन कर दिया जाता था। हालांकि अब वॉट्सऐप अकाउंट को हमेशा के लिए नहीं बैन किया जाएगा। इसकी जगह अकाउंट को कुछ वक्त के रोक दिया जाएगा, जिससे कोई चैटिंग या कॉलिंग नहीं कर पाएगा।
WhatsApp बैन की जगह होगा रिस्ट्रिक्ट –Whatsapp Account Restriction
बता दें कि नया फीचर अभी डेवलपमेंट फेज में है। हालांकि उम्मीद है कि जल्द ही इसके बीटा वर्जन को रोलआउट किया जा सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि मेटा ओन्ड प्लेटफॉर्म को लग रहा है कि अकाउंट बैन करना कोई सॉल्यूशन नहीं है। इसकी जगह पर अकाउंट को रिस्ट्रिक्ट किया जाएगा, जिससे यूजर्स को अपनी गलती का अहसास हो सके। साथ ही एक वक्त के बाद यूजर्स दोबारा अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे।
- Also Read : Death In Accident : बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर; एक की मौत, एक गंभीर घायल
ट्रिप कैंसिल करने वालों की खैर नहीं – Whatsapp Account Restriction
वॉट्सऐप के नए इवेंट फीचर में आप एक कार्यक्रम बना सकते हैं, कि आखिर आपको किस दिन कहां जाना है। उसमे जीमेल की तरह कार्यक्रम में शामिल होने वाले हां, और नहीं में जवाब दे पाएंगे। वहीं जिन दोस्तों ने Yes किया है, उन्हें समय-समय पर रिमाइंडर भेजा जाएगा, जिससे वो ट्रिप की डेट न भूल जाएं। साथ ही आपके साथ ट्रिप में कौन-कौन लोग जा रहे हैं। इसकी डिटेल मिलती रहेगी। बता दें कि इसी तरह का फीचर जीमेल में दिया जाता है। ऐसे में जीमेल की टेंशन बढ़ गई है।
क्यों बैन किया गया अकाउंट -Whatsapp Events
मैसेजिंग ऐप बताएगा कि आखिर अकाउंट क्यों बैन किया गया है, जैसे अगर आपने स्पैम मैसेज भेजे हैं या फिर ऑटोमेटेड मैसेज और बल्क मैसेजे भेजे हैं, तो आपके अकाउंट को बैन किया जा सकता है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇