Betul News: करीब एक महीने से लापता युवक का कुएं में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

By
On:

Betul News: (मुलताई)। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र की मासोद चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बिसनुर के पास ग्राम बलौरा निवासी युवक का कुएं में शव मिला है। युवक लगभग एक महीने से लापता था।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बलौरा निवासी रूकेश पिता नामदेव धुर्वे उम्र 32 वर्ष 18 मार्च को खेत में काम करते समय लापता हुआ था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पिता नामदेव धुर्वे ने आठनेर थाने में 20 मार्च को करवाई थी। साथ ही नामदेव धुर्वे ने रूकेश का पता या ढूंढ कर देने वालों को ₹10000 इनाम देने की घोषणा भी की थी।

परिजनों ने बताया कि 18 मार्च के पहले कुछ दिनों से रूकेश की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वहीं रविवार को प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम साईखेड़ा खुर्द निवासी संजय पालीवाल रविवार शाम पांच बजे खेत गए तो कुएं से बदबू आ रही थी। जिस पर संजय ने कुएं के पास जाकर देखा तो कुएं में किसी का शव दिखाई दिया।

इसकी सूचना ग्राम कोटवार रमेश बेल को दी गई। रमेश बेल ने मासोद चौकी को सूचना दी। जिस पर मासोद चौकी प्रभारी बसंत आहके एवं स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से रविवार शाम लगभग सात बजे शव को बाहर निकाला।

गुमशुदगी की रिपोर्ट पर आठनेर थाना जानकारी दी गई, जहां बलोरा निवासी की रिपोर्ट दर्ज थी। जिसकी जानकारी मृतक के परिवार को दी गई।

मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और शव के हाथ पर लिखा गुदना रूकेश और हनुमान जी के चित्र को देखकर पहचान किया कि रूकेश धुर्वे ही है। जिस पर मर्ग कायम कर शव का पीएम करा कर शव परिजनों को सौंप कर मामला जांच में लिया है। चौकी प्रभारी बसंत आहके ने बताया कि शव लगभग 5 दिन पुराना है। रूकेश की मौत फिलहाल कुएं के पानी में डूबने से हुई है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment