MP IMD ALERT : मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज अगले कुछ दिनों तक ऐसे ही बने रहने के आसार है। मौसम विभाग द्वारा अगले 3 दिनों के लिए जारी अलर्ट से इसी बात की पुष्टि होती है। ऐसे में किसानों के साथ ही आम लोगों को भी इस दौरान सावधान रहने की जरुरत है ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
शनिवार सुबह तक के लिए चेतावनी (MP IMD ALERT)
मौसम केंद्र भोपाल ने शुक्रवार को अगले 3 दिनों तक के लिए बुलेटिन जारी किया है। इसमें शनिवार सुबह 8.30 तक के लिए प्रदेश के कई जिलों में वज्रपात और आंधी-तूफान के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार सुबह तक विदिशा, बालाघाट, सिंगरौली, बैतूल, बुरहानपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सागर, गुना, रायसेन, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, खंडवा जिलों में वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चल सकता है। इनमें कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes In Hindi : पार्क के सूचना पट्टी पर एक सुविचार लिखा था! ‘पेड़ पर अपनी माशूका का नाम….
इसके अलावा रीवा, शहडोल संभागों के जिलों, राजगढ़, मंदसौर, मुरैना, नरसिंहपुर, मंडला, नीमच, पन्ना, उज्जैन, रतलाम, सीहोर, शाजापुर, श्योपुरकलां, हरदा, छतरपुर, भोपाल, दमोह, बड़वानी, देवास, अशोकनगर, इंदौर, जबलपुर, कटनी, आगरमालवा, खरगौन जिलों में वज्रपात के साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चल सकता है।
रविवार सुबह तक के लिए चेतावनी (MP IMD ALERT)
शनिवार सुबह 8.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे तक के लिए जारी चेतावनी में कहा गया है कि छिंदवाड़ा, विदिशा, अनूपपुर, अशोकनगर, बैतूल, नर्मदापुरम, पांढुर्णा, सिवनी, सीहोर, सिवनी, नरसिंहपुर, सागर, डिंडोरी, रायसेन, गुना जिलों में वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चल सकते हैं। यहां कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है।
- यह भी पढ़ें: Heat Wave Meeting: इस साल रहेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, पीएम ने की तैयारियों की समीक्षा
इसके अलावा रीवा संभाग के जिलों में, राजगढ़, मंडला, आगरमालवा, उमरिया, मुरैना, नीमच, निवाड़ी, पन्ना, टीकमगढ़, सतना, शहडोल, शाजापुर, श्योपुरकलां, शिवपुरी, खंडवा, बालाघाट, भिंड, भोपाल, बुरहानपुर, छतरपुर, दमोह, दतिया, देवास, ग्वालियर, हरदा, कटनी, जबलपुर, इंदौर जिलों में व्रजपात एवं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चल सकते हैं।
- यह भी पढ़ें: Kainaat Arora: एयरपोर्ट पर मस्त अदा से इठलाते हुए चली कायनात अरोड़ा, मौजूद लोगों की थम गईं निगाहें
सोमवार सुबह तक के लिए चेतावनी (MP IMD ALERT)
रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक के लिए जारी चेतावनी में मंडलवा, सिवनी, छिंदवाड़ा, पन्ना, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन जिलों में ओलावृष्टि व वज्रपात के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चल सकते हैं। इसके अलावा कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा हो सकती है।
- यह भी पढ़ें: Srikanth Trailer : ट्रेलर लॉन्च पर भावुक हुए श्रीकांत बोल्ला, बोले- गुलशन कुमार नहीं होते तो…
इसके अलावा सागर, मैहर, कटनी, नरसिंहपुर, उमरिया, अनूपपुर, सतना, जबलपुर, डिंडोरी, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल और सिहोर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं वज्रपात के साथ 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी-तूफान चल सकते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇