Hill Station For Summer vacation : भारत के लगभग हर शहर में सर्दी वापस जा चुकी है और चिलचिलाती गर्मी की शुरुआत हो गई है। ऐसे में गर्मी की छुट्टियां हों तो हम सभी कहीं ना कहीं बाहर घूमने के लिए जाना ही चाहते हैं। इस स्थिति में सबसे पहले हिल स्टेशन जाने का ख्याल ही आता है। लोग गर्मी के मौसम में कही ठंडी वाली जगह घूमना बहुत ज्यादा पसंद करते है जहां जाकर उन्हें कुछ वक्त के लिए गर्मी से राहत मिल सके। भारत में कुछ ऐसी अद्भुत जगहें मौजूद है जहां गर्मी न के बराबर पड़ती है। गर्मी में समर वीकेशन पर दूर कही ठंडी जगहों पर शांति, सुकून और मजे के लिए घूमने जाते है तो आइए जानते है भारत के 5 सबसे खूबसूरत जगह के बारे में जो इस प्रकार है…
मनाली
हिमाचल प्रदेश के उत्तरी छोर पर बसे मनाली की खूबसूरती देखते ही दिल खुश हो जाता है। बर्फ से ढके पहाड़, घने जंगल, पहाड़ी इलाके और नदियां- झीलें, यहां सबकुछ है घूमने और मजे करने के लिए। गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए भारत में सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है मनाली। यहां का हसीन नजारा, चारों तरफ हरियाली का रंग और सुहाना मौसम मन को मोह लेता है। देवदार के पेड़ और बर्फ से ढकी चोटियां, ये सब मिलकर मनाली को बनाते हैं घूमने का पूरा पैकेज।
मनाली में करने के लिए चीजें
- रिवर राफ्टिंग का मजा लें
- सोलंग घाटी में पैराग्लाइडिंग
- हिमालयन स्की विलेज में स्कीइंग
- ट्रैकिंग का लुत्फ उठाएं
- यह भी पढ़ें : LPG Gas Cylinder: आम जनता के लिए अच्छी खबर! LPG गैस सिलेंडर पर मिल रही 300 रुपए की छूट
माउंट आबू
चिलचिलाती गर्मी से दूर भागना चाहते हैं? तो घूमने के लिए राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती! आरावली की पहाड़ियों में बसा ये खूबसूरत हिल स्टेशन ना सिर्फ आपको सुकून की सांस लेने देगा बल्कि घूमने-फिरने का भी मज़ा दिलाएगा।
माउंट आबू में करने के लिए चीजें
- नक्की झील में बोटिंग
- गुरु शिखर तक ट्रैकिंग
- माउंट आबू वाइल्ड लाइफ सैंचुअरी में घूमें
- अरावली की पहाड़ियों में कैंपिंग का मज़ा लें
- यह भी पढ़ें : Myth vs Reality Register : चुनाव के दौरान नहीं फैलाई जा सकेगी गलत और भ्रामक जानकारी, चुनाव आयोग ने उठाया यह बड़ा कदम
कश्मीर
गर्मी की छुट्टियों का प्लान बन रहे हैं? तो फिर कश्मीर से बेहतर ऑप्शन और क्या हो सकता है। कश्मीर रंग-बिरंगे ऑर्किड, खुशनुमा मौसम, और शांत डल झील से भरपूर है। यहां घूमने का हर कोना आपको तरोताजा कर देगा। बर्फ से ढकी चोटियां, डल झील, हॉउसबोट, ऊंचे-ऊंचे चीड़, देवदार और चिनार के पेड़ और घने-गहरे घाटियां कश्मीर की खूबसूरती देखते ही बनती है। इसे धरती पर स्वर्ग के नाम से भी जाना जाता है।
कश्मीर में करने के लिए चीजें
- शिकारा की सवारी
- हॉउस बोट पर रहना
- गुलमर्ग में स्कीइंग
- सोनमर्ग में घुड़सवारी
- गोंडोला केबल कार की सवारी
- यह भी पढ़ें : Profitable Farming: गेहूं और सरसों की कटाई के बाद बोएं ये फसल, बंपर पैदावार के साथ होगा लाखों का मुनाफा….
दार्जिलिंग
बात करते हैं घूमने फिरने की, तो भारत के पूर्व में हिमालय की खूबसूरत वादियों और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के बीच बसा है दार्जिलिंग! जिसे बेहद कम ही लोगों द्वारा एक्सप्लोर किया जाता है। पर घूमने के लिए ये प्लेस कमाल की है। गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए भारत में ये बेस्ट जगहों में से एक है। यहां आपको हर तरफ मिलेगा – बौद्ध मठ, खूबसूरत व्यू पॉइंट और मंदिर, जो दुनिया भर से सैलानियों को अपनी तरफ खींचते हैं।
दार्जिलिंग में करने के लिए चीजें
- संदकफू ट्रैक
- रोपवे की सैर
- पार्कों की सैर
- मठों की सैर
लद्दाख
अगर आप घूमने के शौकीन हैं और थोड़ा बहुत एडवेंचर पसंद करते हैं, तो लद्दाख आपके लिए सपनों की जगह है। इसे “ऊंचे दर्रों की धरती” भी कहते हैं, ये जगह उन बाइकर्स और ट्रेकर्स की हिट लिस्ट में सबसे ऊपर आती है, जो एडवेंचर के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। ये समंदर तल से लगभग 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और कई लोगों के लिए यहां तक पहुंचना काफी मुश्किल होता है। फिर भी, हर साल देश-विदेश से बाइकर्स और घुमक्कड़ यहां दुनिया की सबसे ऊंची सड़क का मजा लेने और लद्दाख रोड ट्रिप के रोमांच का अनुभव लेने आते हैं।
यहां करने के लिए चीजें
- पैंगोंग त्सो झील में कैंपिंग
- मठों को एक्सप्लोर करें
- स्कर नदी में रिवर राफ्टिंग
- यह भी पढ़ें : Court Decision : 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर बलात्कार, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई यह सजा
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇