Viral Video: आपने लोगों को जिम में एक्सरसाइज करने के साथ कई किलो का भारी वजन उठाते देखा होगा। अगर जब बात पहाड़ी लोगों की आती है, तो उनका मुकाबला करने में अच्छे-अच्छों के पसीने छुट जाते है। इस वक्त एक ऐसा वीडियो एक्स पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसे देखकर लोगों को अपनी आंखों पर भरोसा करना मुश्किल हो जाएगा।
दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स ने 25 किलोवॉट का ट्रांसफार्मर अपनी पीठ पर ऐसे टांग रखा है, जैसे वो लोहे नहीं रुई का बना हो। 25 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स रस्सी के सहारे अपनी पीठ पर 350 किलो को ट्रांसफार्मर बांधे नजर आ रहा है। वह इसे पीठ पर लादकर पहाड़ पर चढ़ता है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 25 केवी ट्रांसफार्मर का मतलब 340 किलोग्राम।
यहां देखें वीडियो (Viral Video)….
25 kv transformer means 340 Kg
Power of pahadi 🔥 pic.twitter.com/FEN5ibhukQ
— Siddharth Bakaria (@SidHimachal) March 28, 2024
इस वीडियो 2.8 लाख से भी ज्यादा बार देखा गया है और लोग काफी कमेंट में शख्स की ताकत को सलाम कर रहे हैं। कमेंट में एक शख्स ने बताया कि वीडियो में जो भाषा लोग बोल रहे हैं वह कश्मीरी है और ये वीडियो कश्मीर का है। (Viral Video)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇