LPG Price Cut : अच्छी खबर, फिर सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें कितने रुपये की हुई कटौती?

By
On:

LPG Price Cut: आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को राहत मिली है। दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर के रेट 30.50 रुपये आज से कम हो गए हैं। एलपीजी सिलेंडर कोलकाता में 32 रुपये सस्ता हुआ है तो मुंबई में 31.50 रुपये और चेन्नई में यह कटौती 30.50 रुपये की हुई है। एलपीजी के रेट में कटौती केवल कॉमर्शियल सिलेंडर में हुई है। घरेलू सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं हुआ है।

महानगरों में सिलेंडर के नए रेट (LPG Price Cut)

दिल्ली में अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये से घटकर 1764.50 रुपये हो गई है। इसी तरह कोलकाता में 1911 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1879 रुपये में मिलेगा। मुंबई में 1749 रुपये की जगह यह 1717.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई की बात करें तो यहां इसकी कीमत घटकर 1930 रुपये हो गई है।

घरेलू गैस सिलेंडर के दाम भी घटाए गए थे (LPG Price Cut)

बता दें कि पिछले महीने महिला दिवस के मौके पर सरकार ने महिलाओं को तोहफा दिया था। घरेलू गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे। 6 महीने में दूसरी बार सिलेंडर के दामों में कटौती हुई थी। पिछले साल राखी पर 200 रुपये कम किए गए थे। इसके बाद महिला दिवस पर 100 रुपये कम करने का ऐलान हुआ था। अब 14 किलो का सिलेंडर देशभर में करीब 800 रुपये में मिल रहा है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment