Loksabha Chunav 2024 : बैतूल। लोकसभा निर्वाचन के शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने निर्देश दिए कि चेक पोस्ट पर आसपास के थाने, थाना प्रभारी के नाम मोबाइल नंबर एवं टेलीफोन नंबर की सूची संधारित करें। कलेक्टर एवं एसपी निश्चल झरिया प्रभात पट्टन स्थित खम्बारा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर रहे थे।
रविवार के दिन कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने आमला एवं मुलताई स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जनप्रतिनिधियों के साथ अवलोकन (Loksabha Chunav 2024)
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा मतदान केन्द्र आमला स्थित एसएसपी प्वाइंट हसलपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राजनीतिक दल के प्रतिनिधि भाजपा से नरेंद्र गडेकर एवं प्रदीप ठाकुर, कांग्रेस से मनोज देशमुख, आम आदमी पार्टी से कमलेश अतुलकर एवं बसपा से भीकराम बिहारी उपस्थित थे।
सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना (Loksabha Chunav 2024)
दल द्वारा एवं स्ट्रांग रूम में सुरक्षा व्यवस्था को देखा। शासकीय भीमराव अंबेडकर भवन स्थित मतदान केन्द्र में निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। तहसीलदार पूनम साहू ने मतदान केन्द्र में दिव्यांग एवं 85 प्लस मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर, पेयजल एवं सुरक्षा व्यवस्था की बिंदुवार जानकारी दी।
- यह भी पढ़ें : Hindi Jokes: पति (पत्नी से)- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया…? जवाब सुन नहीं रूकेगी हंसी….
व्यवस्थाओं पर जताया संतोष (Loksabha Chunav 2024)
अधिकारी, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे थे। मतदान केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं के प्रति जनप्रतिनिधियों ने संतोष व्यक्त किया। इसके अलावा मतदान केंद्र पर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थाओं को भी देखा।
दो दरवाजों की करें व्यवस्था (Loksabha Chunav 2024)
जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान हसलपुर में शासकीय शाला भवन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 133 एवं पंचायत भवन स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 134 का निरीक्षण किया गया। मतदान केंद्र में आने और जाने के लिए दो दरवाजों की व्यवस्थाओं के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिए गए। सुश्री साहू द्वारा त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
- यह भी पढ़ें : Honor X9b Discount: कमाल का ऑफर! 16GB रैम और 108MP कैमरा वाला धांसू फोन हुआ हजारों रूपये सस्ता…
मुलताई में इन केंद्रों पर पहुंचे (Loksabha Chunav 2024)
पुलिस अधीक्षक श्री झरिया ने मुलताई स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 116 एवं 120 पर पुलिस अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार संयम एवं सजगता बनाए रखें। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था को एक बार फिर नए सिरे से जांचा।
- यह भी पढ़ें : Majedar Jokes : दोस्त- भाई तू कल बड़ा दुखी था, मैं- हां यार कल बीवी 25000 की साड़ी ले आई…..
निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था (Loksabha Chunav 2024)
राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण पर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि निर्वाचन का मुख्य आधार निष्पक्ष और पारदर्शी व्यवस्था है। राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों की संतुष्टि और सहमति, पारदर्शी व्यवस्था में बड़ा महत्व रखती है।
- यह भी पढ़ें : Tiger Attack Video: खूंखार बाघ को देख पानी में भागा हिरण, पलभर में कर दिया काम तमाम, देखें वीडियो….
सामग्री वितरण केंद्र का निरीक्षण (Loksabha Chunav 2024)
जिला निर्वाचन अधिकारी मकसूद अहमद ने मतदान सामग्री वितरण केन्द्र का निरीक्षण किया। जनप्रतिनिधियों ने की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। तहसीलदार सुश्री अनामिका ने मतदान केन्द्रों पर की गई व्यवस्थाओं का स्टेप टू स्टेप अवलोकन कराया।
- यह भी पढ़ें : Antim Sanskar Mahatva : अंतिम संस्कार के दौरान यूं ही नहीं निभाई जाती हैं यह रस्में, वैज्ञानिक महत्व भी हैं इनका
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇