JEE Main 2024: जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा तिथियों में बदलाव, यहां देखें नया शेड्यूल

By
On:

JEE Main 2024 Session 2: एक बार फिर जेईई मेंस सेशन 2 परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इस बात की जानकारी दी है। पहले एग्जाम की अंतिम तिथि 15 अप्रैल थी। लेकिन अब ज्वाइंट एन्ट्रेंस एग्जामिनेशन सेशन 2 का आयोजन 4 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच किया जाएगा।

ये हैं परीक्षा की नई तारीख

NTA द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार पेपर 2 (BE/BTech) का आयोजन 4, 5, 6, 7, 8 और 9 अप्रैल को देशभर के विभिन्न शहरों में दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगी। पेपर 2 का आयोजन 12 अप्रैल को सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगा।

यहां से डाउनलोड करे सिटी इंटिमेशन स्लिप

नए शेड्यूल को जारी करने के साथ NTA ने 28 मार्च को जेईई मेंस सेशन 2 के लिए एडवांस्ड सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी की है। जल्द ही इसके एडमिट कार्ड भी जारी हो जाएंगे। देशभर के 319 और देश के बाहर 22 शहरों में परीक्षा का आयोजन होगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.ac.in/ पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com  

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Mp Election 2023

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment