Honey Badger Vs Lion : वैसे तो शेर को सबसे ज्यादा खूंखार जानवर माना जाता है और इन्हें सर्वश्रेष्ठ शिकारी में भी गिना जाता है। शेर की ताकत और शिकार कुशलता को तो हर कोई जानता है।
यदि झुंड में हो तो यह बड़े-बड़े जानवर का भी शिकार कर लेते हैं, लेकिन एक छोटे से जानवर के आगे उनके झुंड की शक्ति भी कमजोर पड़ गई। दरअसल, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटा सा जानवर शेरों के झुंड से भिड़ जाता है।
- यह भी पढ़ें : MGNREGA Wage Rates : मजदूरों के लिए खुशखबरी, मनरेगा की बढ़ गई मजदूरी, देखें कितना हुआ इजाफा
यहां देखें वीडियो…
Pride of the lions pride taken to dust😳
The honey badger is known for its strength, ferocity and toughness. It is known to savagely and fearlessly attack almost any other species when escape is impossible, reportedly even repelling much larger predators such as lion and hyena. pic.twitter.com/7iyz0hPHxN
— Susanta Nanda (@susantananda3) August 6, 2020
हनी बेजर और शेरों के झुंड की लड़ाई वाले इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में ये साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आकार में छोटे होने के बावजूद भी हनी बेजर शेरों के झुंड से भिड़ गया और उन्हें पीछे धकेल दिया।
- यह भी पढ़ें : Simple One: 15 हजार में घर ले आओ Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 212 KM की रेंज !
दुनिया का सबसे निडर जानवर
हनी बेजर को दुनिया का सबसे निडर जानवर माना जाता है। आकार में छोटे होने के बावजूद भी यह मांसाहारी जानवर अपने आक्रामक और क्रूर रक्षात्मक क्षमता वाली प्रकृति के लिए जाना जाता है। गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी हनी बेजर को दुनिया में सबसे निडर जानवर के तौर पर वर्णित किया गया है। यह जानवर शेरों और हाईना जैसे कई बड़े शिकारी जानवरों से भी लड़ने की क्षमता रखते हैं।
(Disclamer : Betul Update के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें। बैतूल अपडेट दिखाई गई वीडियो को सोशल मीडिया साइट्स से सीधे आपके पास लेकर आए है। यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी। इसमें हमने किसी भी तरह की कांटछाट नहीं की है। इस वीडियो में दिखाया गया पूरा कंटेट यूजर द्वारा शेयर किया गया ओरिजनल कंटेट है। सोशल मीडिया पोस्ट बैतूल अपडेट के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं।) (Viral Video)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇