Betul Breaking News : मुलताई/घोड़ाडोंगरी। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम हिवरा में बेहद दर्दनाक हादसे में एक पिता और उसकी 5 साल की बेटी की मौत हो गई। घटना ग्राम हिवरा की है। उधर चिचोली थाना क्षेत्र में एक युवक की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत हो गई। वहीं सारणी थाना क्षेत्र में एक वेकोलि कर्मचारी की फांसी पर लटकी लाश मिली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुलताई थाना क्षेत्र के हिवरा ग्राम में एक 5 वर्षीय बिटिया कुएं में गिर गई। जिसे बचाने के लिए उसका पिता भी कुएं में कूद गया। लेकिन, पिता को तैरना नहीं आता था। ऐसे में दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कुएं के बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए मुलताई के सरकारी अस्पताल भेजा है।
गेहूं काटने गए थे खेत (Betul Breaking News)
ग्राम हिवरा में आज रामदास पिता सुका ढोडी 35 वर्ष और उनकी पत्नी अपने खेत में गेहूं काटने के लिए गए थे। साथ में उनकी 5 वर्षीय पुत्री गुनगुन भी थी। अचानक खेलते हुए उनकी पुत्री गुनगुन पास के कुए के पास चली गई एवं खेलते-खेलते कुएं में गिर गई। काफी देर बाद पति-पत्नी ने देखा कि गुनगुन वापस नहीं आई तो पिता ने जाकर कुएं में देखा तो उनकी पुत्री कुएं में डूबते दिखाई।
पिता ने लगा दी छलांग (Betul Breaking News)
वे उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए, लेकिन पुत्री को तो नहीं बचा पाए साथ ही तैरना नहीं जानने के कारण खुद भी डूब गए। फिर काफी देर तक पिता पुत्री दोनों वापस नहीं आए तो उनकी पत्नी ढूंढते हुए कुएं के पास गई तो उन्होंने देखा कि दोनों पिता पुत्री कुएं में तैरते हुए दिखाई दिए।
- यह भी पढ़ें : Vrindavan ke Bandar Ka video : चालाक बंदर के आगे शख्स की जरा भी नहीं चली होशियारी, नटखट बंदर का वीडियो वायरल….
सूचना पर पहुंची पुलिस (Betul Breaking News)
उन्होंने आजू-बाजू के लोगों को आवाज दी, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। तत्काल ही दुनावा चौकी को सूचना दी गई। जहां से एएसआई रणधीर सिंह ठाकुर, सैनिक निर्देश साहू ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुलताई रवाना किया है।
ट्रैक्टर की चपेट में आया सोता हुआ युवक (Betul Breaking News)
चिचोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत निवारी गांव में खेत में थ्रेसर करने के बाद युवक ट्रैक्टर के पास रात को सो रहा था। इसी दौरान युवक के ऊपर से ट्रैक्टर निकल जाने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
थ्रेसर पर काम करने गया था (Betul Breaking News)
जानकारी के मुताबिक बेला बुगदी निवासी संदीप पिता प्रभु ईरपाचे उम्र 17 डोल जाम गांव के एक ट्रैक्टर चालक के साथ थ्रेसर पर काम करने आया था। इस दौरान चिचोली थाना क्षेत्र के निवारी गाँव के किसान मेघराज यादव के खेत में थ्रेसर से गेहूं निकालने बाद वहीं सो गया था।
- यह भी पढ़ें : Hippo Viral Video: ऐसे होती है दरियाई घोड़े के मुंह की सफाई, खतरनाक वीडियो देख कांप जाएंगे
कहीं और ले जा रहा था ट्रैक्टर (Betul Breaking News)
ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर को कहीं और ले जाने लिए उसे चालू करके निकला ही था कि ट्रैक्टर के पास सोते हुए युवक संदीप इरपाचे टै्रक्टर के पहिए से कुचल गया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम (Betul Breaking News)
सूचना मिलने पर मौके पर काफी लोग पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को बरामद कर पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव का पोस्टर्माटम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने थ्रेसर सहित टै्रक्टर को अपने कब्जे मे लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
वेकोलि आवास में फांसी पर लटका मिला कर्मचारी का शव (Betul Breaking News)
घोड़ाडोंगरी तहसील के शक्तिनगर में वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के आवास में एक वेकोलि कर्मचारी का शव फांसी पर लटका मिला है। सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बुधवार दोपहर करीब 2 बजे घोड़ाडोंगरी अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया।
दो दिन पुराना बता रहे शव (Betul Breaking News)
पाथाखेड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शक्तिनगर में वेकोलि आवास में वेकोलि कर्मचारी रमेश 35 साल का शव फांसी पर लटका मिला है। शव करीब 2 दिन पुराना बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
- यह भी पढ़ें : Oont Ka Video: कार की डिग्गी में भरकर ऊंट को कराई सैर, सिर बाहर निकालकर देख रहा सारे नजारें
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇