Betul Police: (बैतूल)। मध्यप्रदेश के बैतूल में एक पुलिस आरक्षक का कुछ लोगों को बंदूक से मारने की धमकी देने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो का मामला संज्ञान में आने पर एसपी निश्चल एन. झारिया ने उक्त आरक्षक को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ जांच भी कराई जाएगी।
एसपी श्री झारिया द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि आरक्षक क्रमांक 106 जगदीश कीर, रक्षित केंद्र बैतूल द्वारा गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने संबंधी अनर्गल वार्तालाप कर प्रथम दृष्ट्या पदीय कर्तव्यों के प्रति कदाचरण प्रदर्शित किए जाने संबंधी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिससे आमजन में पुलिस की छवि धूमिल हुयी है।
अतः आरक्षक क्रमांक 106 जगदीश कीर को तत्काल प्रभाव से “निलंबित” किया जाता है। निलंबन अवधि में आरक्षक जगदीश कीर को पात्रतानुसार निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा एवं रक्षित केन्द्र, बैतूल की नियमित गणना में उपस्थित रहेंगे।
- यह भी पढ़ें: Govansh Taskari : दिनदहाड़े गोवंश की तस्करी, मौत हुई तो सड़क पर फेंक दी गाय, तस्करों के बुलंद हौसले
Betul Police: पुलिस आरक्षक ने दी बंदूक से मारने की धमकी, वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड
यह था पूरा मामला
बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर पुलिस आरक्षक द्वारा अपराधियों की भाषा में बात करने का वीडियो बैतूल में वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिस वाले की दादागिरी साफ तौर पर सुन सकते हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में गोली मारने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मोती वार्ड का बताया जा है। पुलिसकर्मी किसी बात पर गालियां देता है, जब इतने पर भी मन नहीं भरा तो वह बंदूक से मारने की धमकी देने लगता है।
- यह भी पढ़ें: Betul Latest News : एक सप्ताह से लापता दो युवकों के कुएं में मिले शव, पुलिस ने शुरू की पड़ताल
इन्होंने की थी एसपी से शिकायत
इस मामले में आरक्षक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए आवेदक जितेंद्र सिंह उर्फ गब्बर एवं संदीप दिवान द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं कोतवाली थाना में शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरक्षक जगदीश सिंह द्वारा अपनी वर्दी का रौब बताकर बंदूक और फरसा से मारने की धमकी दी गई।
यह हुआ था घटनाक्रम
शिकायतकर्ता ने बताया कि मोती वार्ड टिकारी जैन दादा वाड़ी के सामने वह अपने दोस्तों के साथ बैठे थे। इसी दौरान वहां आरक्षक जगदीश सिंह ने आकर विवाद किया। बंदूक से मारने की धमकी दी। आवेदक ने शिकायत आवेदन के साथ धमकी देते हुए वीडियो भी प्रेषित किया था। वायरल वीडियो में बंदूक से मारने और फरसे से काटने की धमकी पुलिसकर्मी द्वारा दी जा रही है। आवेदक जितेंद्र सिंह एवं संदीप दीवान ने आरक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की थी।
- यह भी पढ़ें: Betul News: युवक-युवती ने खाया जहर, चल रहा इलाज; हाईवे पर हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇