Betul Road Accident: बैतूल-इंदौर हाईवे पर बस और पिकअप की टक्कर; एक की मौत, चार घायल

By
Last updated:

▪️ राजेंद्र दुबे, चिचोली

Betul Road Accident: बैतूल-इंदौर हाईवे नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को भीषण हादसा हो गया। बैतूल जिले की सीमा पर अजई जोड़ के पास एक बस और पिकअप के बीच आमने-सामने की जोरदार भिडंत हो गई। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 4 लोग घायल हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल बैतूल रेफर किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिचोली ब्लॉक के चीरापाटला निवासी कुछ व्यापारी एक पिकअप से जामनगरी बाजार जा रहे थे। वहीं इंदौर की ओर से एक नई बस बनकर चिचोली की ओर आ रही थी। इसी बीच अजई जोड़ पर बस और पिकअप के बीच भीषण टक्कर हो गई।

इस हादसे में पिकअप में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए। इन सभी को चिचोली अस्पताल लाया गया। यहां परीक्षण के बाद मजहर पिता मेहताब निवासी आलमगढ़ उम्र 35 साल को मृत घोषित कर दिया गया।

इनके अलावा रवि पिता जगदीश उम्र 21 साल निवासी चिरापटला, हंसराज पिता हीरालाल 35 साल निवासी चिरापाटला, संतोष पिता किशोरी 40 साल निवासी आजमगढ़ और रामप्रसाद पिता रामेश्वर 35 साल घायल हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर होने से उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (Betul Road Accident)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment