Betul Samachar : बैतूल। मध्यप्रदेश शासन ने बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील के जुवाड़ी गांव के स्वर्गीय मोतीलाल पटेल को मरणोपरांत ताम्र पत्र से सम्मानित किया है। बुधवार को राजस्व विभाग के प्रतिनिधि ने यह सम्मान पत्र उनके पुत्र रमेश महतो और पोते विशाल महतो को सौंपा।
सम्मान पत्र में बताया गया है कि भारतीय प्रजातंत्र के इतिहास में 26 जून 1975 को आपातकाल लगा दिया गया था। लोकतंत्र को अक्षुण्ण रखने और नागरिक अधिकारों के लिये आपने कठोर यातनाएं सही एवं जेल में निरूद्ध रहे।
आपके अदम्य साहस एवं संकल्प प्रदर्शन के कारण 21 मार्च 1977 को आपातकाल समाप्त हुआ। लोकतंत्र की रक्षा के लिये आपने अनुकरणीय त्याग और बलिदान किया है। आप प्रदेश के लोकतंत्र सेनानी हैं। आपके साहसपूर्ण कार्य के लिये राज्य शासन मरणोपरांत ताम्रपत्र से सम्मानित करता है।
कौन है मोतीलाल पटेल (Betul Samachar)
ग्रामीण बताते हैं कि स्वर्गीय मोतीलाल पटेल जुवाड़ी, महेंद्रवाड़ी, कुही गांव के मालगुजार थे। क्षेत्र के विकास में भी उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। बच्चों की शिक्षा के लिए जुवाड़ी में हायर सेकेंडरी स्कूल के भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
घोड़ाडोंगरी-बैतूल मार्ग को बनवाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। क्षेत्र के विकास और किसाने की सुविधा के लिए निरंतर प्रयासरत रहे।
- यह भी पढ़ें: Jokes in Hindi : पत्नी- काश मैं न्यूज पेपर होती कम से कम तुम रोज मुझे हाथों में तो लेतें, पढ़ें मजेदार जोक्स…
बिजली लाइन का विस्तार कराने, नांदिया कोल् डैम से किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया। शासन द्वारा एक मार्ग का नाम भी उनके नाम पर मोतीलाल पटेल मार्ग रखा गया है। अब प्रदेश शासन ने भी ताम्रपत्र देकर अपनी श्रद्धांजलि दी है।
- यह भी पढ़ें: Snake Bite: सांप काटने पर कभी ना करें ये 6 गलतियां, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश…..
वायरल अपडेट और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇