RRB Recruitment 2024 : रेलवे में सरकारी नौकरी खोज रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने टेक्नीशियन पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस चयन प्रक्रिया के जरिए RRB रेलवे में 9000 से ज्यादा पदों पर टेक्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 3 की भर्ती करने जा रहा है। इस सरकारी जॉब वैकेंसी के लिए आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट्स https://www.rrbcdg.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते है।
आवेदन शुल्क (RRB Recruitment 2024)
अन्य सभी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये तय किया गया है वहीं एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, फीमेल, ट्रांसजेंडर, ईबीसी कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।
महत्वपूर्ण तिथि (RRB Recruitment 2024)
- आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 09-03-2024
- आवेदन की अंतिम तिथि : 08-04-2024
रेलवे भर्ती के लिए पात्रता और आयु सीमा (RRB Recruitment 2024)
इस रेलवे नियुक्ति संस्था भर्ती के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्था/बोर्ड/विश्वविद्यालय से 10th, 12th, ITI, B.E/ B.Tech/Diploma होना चाहिए। Railway Recruitment Board Naukri के लिए आवेदक की आयु 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्रता, आयु और आयु सीमा में छूट संबंधी सटिक जानकारी के लिए आपको ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन करना चाहिए।
चयन प्रक्रिया और वेतनमान (RRB Recruitment 2024)
इस भर्ती में सही उम्मीदवार के चयन के लिए विभाग द्वारा लिखित परीक्षा/कौशल परीक्षा/दस्तावेज सत्यापन या साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा और उपरोक्त में प्रदर्शन के आधार पर उम्मीदवार का चयन का चयन RRB Jobs के लिए किया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को 19900-29200 का वेतनमान मिलेगा। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा देय अन्य सुविधाओं का लाभ भी उन्हें प्राप्त होगा। सटिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन में दिये गये निर्देशों का अवलोकन करें।
कैसे करें आवेदन (RRB Recruitment 2024)
टेक्नीशियन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको Apply लिंक पर क्लिक करके अकाउंट क्रिएट कर लेना है और उसके बाद पूर्ण रूप से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी है। अंत में उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा और उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇