Hero Vida V1 Plus : सस्‍ता हुआ Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर! इतने रुपये कम की कीमत, Ola-Ather से बेस्ट है रेंज और फीचर्स…

Hero Vida V1 Plus: Hero's electric scooter becomes cheaper! Price is so low, range and features are better than Ola-Ather...

Hero Vida V1 Plus : देश की सबसे ज्यादा टू-व्हीलर बेचने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने Vida V1 Plus को अपडेट के साथ फिर से पेश किया है। यह टॉप मॉडल V1 Pro से 30,000 रुपये कम है। हालांकि, FAME II सब्सिडी, राज्य EV सब्सिडी और डीलर डिस्काउंट लगाने के बाद इसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी कम हो सकती है। इसका मुकाबला ओला, एथर, टीवीएस, बजाज जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर से है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में…

Hero Vida V1 Plus : सस्‍ता हुआ Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर! इतने रुपये कम की कीमत, Ola-Ather से बेस्ट है रेंज और फीचर्स...
Hero Vida V1 Plus : सस्‍ता हुआ Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर! इतने रुपये कम की कीमत, Ola-Ather से बेस्ट है रेंज और फीचर्स…

कितना सस्ता हुआ ये ईवी

दिल्ली में विदा V1 प्लस को सिर्फ 97800 में खरीदा जा सकता है। यानी कि विडा V1 Plus टॉप-स्पेक Vida V1 प्रो से 30,000 रूपये सस्ती है। यह Ather 450S, Ola S1 Air, Bajaj Chetak, TVS iQube और Simple Dot One जैसे स्कूटर्स के सामने अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आपको बता दे कि Vida V1 Plus और V1 Pro, दोनों में ही समान 3.9 kW इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जो 6kW पावर जनरेट करती है। लेकिन, इन दोनों स्कूटर्स की बैटरी अलग-अलग है।

क्‍या है दोनों में अंतर?

आपको बता दे कि दोनों स्कूटर V1 प्लस और V1 प्रो के फीचर्स एक जैसे हैं इसमें पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एलइडी लाइटिंग कई रीडिंग मोड्स और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। दोनों में सीटिंग एर्गोनॉमिक्स और अन्य कंपोनेंट के साथ-साथ समान स्टाइलिंग है। V1 प्लस और V1 प्रो भी अपनी तकनीक साझा करती है। उनमें 7 इंच का टचस्क्रीन डैशबोर्ड है। दोनों स्कूटरों की टॉप स्पीड समान 80 किमी/घंटा है।

ये स्कूटर व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, लाइव ट्रैकिंग, जियो फेंसिंग जैसे कनेक्टेड फीचर्स से भी लैस हैं। दोनों स्कूटरों को आप दो-सीटर स्कूटर की तरह इस्तेमाल करने के अलावा सिंगल सीट वाले मॉडल की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Hero Vida V1 Plus : सस्‍ता हुआ Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर! इतने रुपये कम की कीमत, Ola-Ather से बेस्ट है रेंज और फीचर्स...
Hero Vida V1 Plus : सस्‍ता हुआ Hero का इलेक्ट्रिक स्कूटर! इतने रुपये कम की कीमत, Ola-Ather से बेस्ट है रेंज और फीचर्स…

बैटरी और रेंज

V1 Pro में 3.94 kWh की बैटरी है, जो 110 किमी की रेंज देती है, वहीं V1 Plus में 3.44 kWh की बैटरी है, जो 100 किमी की रेंज देती है। स्पीड की बात करें तो, दोनों स्कूटर 80 किमी प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकते हैं। लेकिन, 0 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में V1 Plus को 3.4 सेकंड लगते हैं जबकि V1 Pro को 3.2 सेकंड लगते हैं।

टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button