Vivo V27 5G: Vivo ने भारतीय बाजार में V27 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo के इस फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। हैंडसेट स्टाइलिश लुक और डिजाइन के साथ आता है। इसमें 128GB, 256GB की ROM, तीन दमदार कैमरे 50MP+8MP+2MP के, 4600mAh बैटरी और चार कलर ऑप्शन समेत कई खूबियां मिलेंगी।
दरअसल बहुत कम कीमत में आपको बेस्ट फीचर वाला स्मार्टफोन मिलता है। Vivo V27 5G भी एक ऐसा ही स्मार्टफोन है जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते इसके डिस्काउंट और फीचर्स के बारे में…
यहां जानिए Vivo V27 5G स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ (Vivo V27 5G)
कैमरा- इसमें 50MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा सेंसर के साथ-साथ रिंग लाइट और 4K रिकॉर्डिंग क्षमताएं हैं। वीवो वी 27 में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 50MP का सेल्फी कैमरा है।
इंटरनल स्टोरेज- Vivo के इस फोन में 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज और 8GB और 12GB रैम के साथ आता है।
प्रोसेसर- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित जो वीवो वी 27 की परफॉर्मेंस को बढ़ाता है। वहीं, आपको एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
बैटरी बैकअप- 66W चार्जिंग पावर के साथ 4600 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी ने कहा कि 19 मिनट में आधा चार्ज हो जाने वाला है।
डिस्प्ले- इस फोन में 6.78 इंच की AMOLED स्क्रीन है जिसकी डेंसिटी 388 पिक्सल प्रति इंच और स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 X 2400 पिक्सल है। यह स्क्रीन 1B कलर और 120Hz रिफ्रेश रेट में उपलब्ध है।
कलर ऑप्शन- थ्री 50MP का सेल्फी कैमरा क्वालिटी और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ Oppo की बैंड बजने आ गया Vivo का V27 5G स्मार्टफोन अट्रैक्टिव लुक में। यह फोन मैजिक ब्लू, नोबल ब्लैक, फ्लोइंग गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन रंग में उपलब्ध है।
कीमत- कीमत फ्लिपकार्ट पर RAM और ROM वैरिएंट के आधार पर ₹36,999 और ₹40,999 दी गई है।
डिस्काउंट- फिलहाल इस फोन पर आपको क्रमश: 13% और 9% का बड़ा डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद कीमत घटकर 31,999 रुपये और 36,999 रुपये हो जाएगी।
टेक/ऑटो और देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇
मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।