Business Idea : पोल्ट्री फार्म खोलने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही 40 लाख, बस करना होगा यह काम

By
Last updated:
 Business Idea : पोल्ट्री फार्म खोलने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही 40 लाख, बस करना होगा यह काम
Business Idea : पोल्ट्री फार्म खोलने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही 40 लाख, बस करना होगा यह काम

Business Idea : अगर आप मुर्गी पालन (Poultry Farming) फार्म खोलना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। बिहार सरकार मुर्गी पालन को बढ़ावा देने के लिए समेकित मुर्गी विकास योजना (वित्त वर्ष 2023-24) के तहत 3000 क्षमता के ब्रायलर मुर्गी फार्म पर अनुदान दे रही है।

मुर्गी पालन (Poultry Farming) व्यवसाय आज के समय में एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र है। जिसमें चिकन (Chicken) और अंडे (Eggs) की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए अनेक संभावनाएं हैं। बिहार सरकार ने समेकित मुर्गी विकास योजना (Integrated Poultry Development Scheme) के तहत इस व्यवसाय को एक नई दिशा देने का संकल्प लिया है। इस योजना के अंतर्गत 3000 क्षमता वाले ब्रायलर मुर्गी फार्मों को सब्सिडी प्रदान की जाएगी।

‘पहले आओ, पहले पाओ’ नीति के तहत लाभार्थियों का चयन

इस योजना में लाभार्थियों (Beneficiaries) का चयन ‘पहले आओ, पहले पाओ’ (First-come, first-served) के नीति पर किया जाएगा। जो व्यक्ति इस क्षेत्र में स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं, उन्हें प्रशिक्षण (Training) को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे वे इस क्षेत्र में अपनी एक मजबूत नींव रख सकें।

कितना अनुदान मिलेगा

एकीकृत कुक्कुट विकास योजना (वित्तीय वर्ष 2023-24) के अंतर्गत ब्रायलर/लेयर कुक्कुट पालन को बढ़ावा देने हेतु अनुदान योजना के अंतर्गत 3000 क्षमता वाले ब्रायलर कुक्कुट फार्म एवं पूर्व विज्ञापित लेयर फार्म (वर्ष 2023-24) की योजना में रिक्ति शेष है। रुपये के मुकाबले 10000 (फीड मिल सहित)/5000 लेयर पोल्ट्री फार्म क्षमता के विज्ञापन हैं। इसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लाभार्थियों को 50 प्रतिशत तथा सामान्य जाति के लाभार्थियों को 30 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

ऑनलाइन आवेदन और आवश्यक दस्तावेज

जो भी व्यक्ति इस “पोल्ट्री फार्म योजना 2024” का लाभ लेना चाहता है उसे इस योजना के लिए को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस योजना के लिए जल्द ही आधिकारिक विज्ञापन जारी किया जाएगा। ध्यान रहे कि विज्ञापन जारी होने के बाद ऑनलाइन आवेदन का लिंक केवल 21 दिनों के लिए ही जारी किया जाएगा। यानि ऑनलाइन आवेदन के लिए मात्र 21 दिन ही दिए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन के साथ ये जरूरी दस्तावेज आवश्यक होंगे, जैसे- किराया रसीद/एलपीजी गैस कॉपी, लीज एग्रीमेंट, नजरी नक्शा, पासबुक, एफडी, सरकारी संस्थानों से पोल्ट्री प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, फोटो, आधार, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड एवं निवास प्रमाण पत्र। इन सभी दस्तावेज के साथ ही आप आवेदन कर सकते हैं।

कहां करें आवेदन (Business Idea)

इच्छुक किसान और व्यवसायी, बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य पालन विभाग (Department of Animal and Fisheries Resources) की आधिकारिक वेबसाइट http://state.bihar.gov.in/ahd/ पर जाकर इस योजना के लिए अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं। यह व्यवसाय न केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि समाज के निम्न वर्ग के लोगों को भी आत्मनिर्भर बनाने का एक जरिया प्रदान करता है।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

 

उत्तम मालवीय

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment