Board Exam 2024 : बैतूल। मंगलवार को बैतूल जिले के 128 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा के तहत गणित विषय का प्रश्न पत्र हुआ। इसमें 1 प्रकरण अनुचित साधन अपनाए जाने संबंधी पंजीबद्ध हुआ। वहीं निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर केंद्राध्यक्षों, सहायक केंद्राध्यक्षों और पर्यवेक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी किए गए हैं।
विस्तृत जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारी सुबोध शर्मा द्वारा बताया गया कि अनुचित साधन अपनाए जाने संबंधी प्रकरण, राजस्व विभाग के उड़नदस्ते के द्वारा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिचोली में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर पंजीकृत किया गया।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा में गणित विषय के प्रश्न पत्र में 21724 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होना था। जिनमें से 21131 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए और 593 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 13 फरवरी को ही 12वीं हायर सेकंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत मनोविज्ञान विषय का प्रश्न पत्र भी संपन्न हुआ।
- यह भी पढ़ें : ICG Navik Bharti 2024: 12वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, कोस्ट गार्ड में नाविक पदों पर निकली भर्तियाँ, ऐसे करें अप्लाई
लगातार निरीक्षण कर रहे उड़नदस्ते (Board Exam 2024)
जिले में परीक्षा केंद्रों के सतत एवं सघन निरीक्षण के लिए बनाए गए उड़नदस्तों द्वारा जुवाड़ी, उत्कृष्ट घोड़ाडोंगरी, बालक सारणी, कन्या सारणी, पाथाखेड़ा, उत्कृष्ट आठनेर, कन्या आठनेर, बिसनूर, गेहूंबारसा, मासोद, खामला, कोडिया, बालक भेसदेही, कन्या भैंसदेही, चूनाहजूरी कन्या, चिचोली, उत्कृष्ट चिचोली, चिखलीमाल, कन्या प्रभात पट्टन एवं उत्कृष्ट प्रभात पट्टन केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। (Board Exam 2024)
- यह भी पढ़ें : Funny Chutkule: इंजीनियर स्टूडेंट्स से पड़ोसी- क्या कर रहे हो बेटा…? लड़केे का मजेदार जवाब
उप संचालक ने पाई कार्य में लापरवाही (Board Exam 2024)
प्रश्न पत्र के दौरान संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग की उप संचालक ज्योति प्रहलादी के नेतृत्व में गठित उड़नदस्ते द्वारा भी जिले के केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उत्कृष्ट आठनेर एवं कन्या उमावि आठनेर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर एक-एक शिक्षकों द्वारा परीक्षा कार्य में सजगता से कार्य न करने एवं लापरवाही बरतने के संदर्भ में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के लिए हेतु सक्षम अधिकारी को निर्देशित किया गया है। (Board Exam 2024)
- यह भी पढ़ें : Funny Jokes: एक लड़का पार्क में पेड़ के पीछे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़ा था, एक बुजुर्ग आदमी…..
इन्हें जारी किए गए शोकॉज नोटिस (Board Exam 2024)
कन्या उमावि आठनेर परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक शाला बरखेड़ के शिक्षक शुभम उबनारे, माध्यमिक शाला बरखेड़ के शिक्षक जगदीश धुर्वे तथा उत्कृष्ट आठनेर परीक्षा केंद्र पर अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला की शिक्षिका शर्मिला चड़ोकार को यह कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए गए हैं। (Board Exam 2024)
दोनों केंद्रों के केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्राध्यक्ष को परीक्षा संचालन में सजगता के अभाव एवं लापरवाही बरतने को लेकर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जा रहे हैं। (Board Exam 2024)
परीक्षा कक्ष में विषय शिक्षकों को पर्यवेक्षण कार्य में संलग्न करने पर कन्या उमावि आठनेर के केंद्र अध्यक्ष एवं उत्कृष्ट उमावि आठनेर स्थित परीक्षा केंद्र के केंद्र अध्यक्ष को पूर्ण सजगता से कर्तव्य निर्वहन नहीं किए जाने के संदर्भ में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाने के निर्देश जारी किए हैं। (Board Exam 2024)
- यह भी पढ़ें : Desi Jugaad: शख्स ने भिड़ाया गजब का जुगाड़, बटन दबाते ही चलने लगा चापाकल का हैंडल, वीडियो देख इंजीनियर भी हैरान!
कल नहीं होगी कोई भी परीक्षा (Board Exam 2024)
परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार 14 फरवरी को दोनों ही परीक्षाओं के प्रश्न पत्र संपन्न नहीं होना है। 15 फरवरी 2024 को हायर सेकेंडरी प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत बायोटेक्नोलॉजी, गायन वादन, तबला पखावज एवं हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा अंतर्गत मराठी, गुजराती, मूक वधिर के लिए पेंटिंग, गायन वादन, तबला पखावज का प्रश्न पत्र होना है। जिले में यह प्रश्न पत्र तीन परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होंगे। (Board Exam 2024)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com