Kamal Nath May Join BJP : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भाजपा पार्टी ज्वाइन (Kamal Nath May Join BJP) कर सकते हैं। इसको लेकर अटकलें लगाई जा रही है। सियासी गलियारों में इस बात को लेकर हलचल बढ़ चुकी है। इन अटकलों के बीच अभी कुछ समय पहले कमलनाथ दिल्ली भी पहुंचे हैं। कुछ दिनों से कमलनाथ भाजपा के विधानसभा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसको कमलनाथ के बीजेपी ज्वाइन करने से जोड़कर देखा जा रहा है।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ में एक बार फिर मुलाकात हुई। अचानक हुई मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की और शाम को छिंदवाड़ा कलेक्टर को हटा दिया। कलेक्टर के अचानक तबादले को इस मुलाकात से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
कोई पार्टी से बंधा हुआ नहीं है – कमलनाथ (Kamal Nath May Join BJP)
कुछ दिनों पहले मीडिया में पूछे गए सवाल पर कमलनाथ ने कहा था कि कोई पार्टी से बंधा हुआ नहीं है। कमलनाथ द्वारा दिए गए मीडिया में यह बयान के बाद यह सियासी हलचल और बढ़ गई उनके भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हो गई।
बता दें कि छिंदवाड़ा कलेक्टर मनोज पुष्प को हटाकर मंत्रालय में अपर सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग बनाया गया है। शीलेन्द्र सिंह को छिंदवाड़ा कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है। गौरतलब है कि पिछले एक महीने में कमल नाथ तीन बार से भी ज्यादा मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात कर चुके हैं। एक बार खुद मुख्यमंत्री कमल नाथ से मिलने उनके बंगले में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव से मुलाकात करने के बाद पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा के विषय में बात करने आया था। कमल नाथ की भाजपा नेताओं से मुलाकात के बाद सियासत गर्म हो गई।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇