Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी

By
On:
Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी
Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी

Kinetic E-Luna Launch: कई दशक के बाद एक बार फिर भारत में काइनेटिक लूना (Kinetic Luna) पेश की गई है। काईनेटिक कंपनी ने लूना को दोबारा लॉन्‍च कर दिया है। पहले के समय में इसे सभी इस्‍तेमाल करते थे, क्‍योंकि ये छोटी और किफायती होने के कारण इसे काफी ज्‍यादा पसंद किया गया और पॉपुलर भी हुई थी। अब इसकी फिर वापसी हो गई है।

Kinetic Green ने पॉपुलर Luna का इलेक्ट्रिक वर्जन- E-Luna लॉन्च कर दिया है। इस स्‍कूटर की खास बात तो यह है कि इसमें ना ही पेट्रोल इंजन होगा और न ही पैडल। दरअसल, लूना पूरी तरह इलेक्ट्रिक मॉडल (E-Luna) में आएगी। आइए जानते है इसके दमदार फीचर्स और कीमत के बारे में…. (Kinetic E-Luna Launch)

Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी
Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी

मिलते हैं ये फीचर्स (Kinetic E-Luna Launch)

Kinetic E-Luna में एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और केजी कनेक्ट ऐप दिया गया है। जो यूजर्स को वाहन के परफॉर्मेंस पर नजर रखने में मदद करता है। इस इलेक्ट्रिक मोपेड में चार राइडिंग मोड भी मिलते हैं, जिसमें इको, सिटी, स्पीड और स्पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा, एक साइड-स्टैंड सेंसर, फ्रंट लेग गार्ड, साड़ी गार्ड, सेफ्टी लॉक, बैग हुक और एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

इलेक्ट्रिक लूना के हार्डवेयर की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंश और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। Kinetic E-Luna में बतौर स्टैंडर्ड कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ, दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक मोपेड पर 5 साल की वारंटी दे रही है।

Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी
Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी

कितनी होगी कीमत? (Kinetic E-Luna Launch)

इसकी शुरुआती कीमत ₹70,000 (बिना रजिस्ट्रेशन और बीमा के) है। रिपब्लिक डे के मौके पर कंपनी ने इसकी बुकिंग ₹500 के साथ शुरू की थी। Kinetic Green की फाउंडर और CEO सुलज्जा फिरोजिया मोटवानी के अनुसार अब तक 40,000 से ज्यादा लोगों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है।

फुल चार्ज में चलेगी 110KM (Kinetic E-Luna Launch)

E-Luna कलर्ड डुअल-ट्यूबलर स्टील चेसिस पर बनी है। इसकी सामान ले जाने की कैपेसिटी 150 किलोग्राम की है। इसे चलाने के लिए 2.0 kWh की लिथियम-आयन बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 110 किमी तक चलने सकती है। कंपनी का प्लान 1.7 kWh और 3.0 kWh की बैटरी वाले मॉडल लाने का भी है। इसकी मोटर 2.2 किलोवाट की है। इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटा है।

Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी
Kinetic E-Luna Launch: आ गई इलेक्ट्रिक Luna, एक बार चार्ज करने पर 110Km तक चलेगी, कीमत बस इतनी

मिलता है डिजिटल डिस्प्ले (Kinetic E-Luna Launch)

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें पूरी तरह से डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले, साइड स्टैंड सेंसर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और जरूरी सामान रखने के लिए हुक हैं। साथ ही, इसकी पीछे की सीट को निकाला जा सकता है, जो इसे और भी काम का बनाता है।

आप नई E-Luna को कंपनी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। जल्द ही इसे पूरे देश में Kinetic Green की डीलरशिप से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा, यह मॉडल Amazon और Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर भी उपलब्ध होगा।

मिल रहे पांच कलर ऑप्शन्स (Kinetic E-Luna Launch)

इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के कलर की बात करे तो इसमें आपको ये Mulberry Red, Ocean Blue, Pearl Yellow, Sparkling Green और Night Star Black में मिलेगी। ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से कई एक्सेसरीज भी लगवा सकते हैं।

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News