IAS Aparajita Singh Wedding: राजस्थान का भरतपुर चर्चा का विषय बन गया है यहां पर एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है। lPS देवेंद्र और IAS अपराजिता की शादी को लेकर चर्चा हो रही है। इनकी शादी 31 जनवरी को सभी रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई। lPS देवेंद्र और IAS अपराजिता की शादी सिर्फ 1 रुपए और नारियल लेकर हुई।
आईएएस अपराजिता के पिता डॉ. अमन सिंह का सपना था कि उनकी बेटी IAS बन जाएगी तो शादी के बाद उसे हेलीकॉप्टर से विदा करेंगे। जब आईपीएस देवेन्द्र और आईएएस अपराजिता शादी हुई तो उन्होंने पिता का सपना पूरा करते हुए वह हेलीकॉप्टर से खसौली पहुंचे। वहां उन्हें देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। भरतपुर शहर में जिसने भी यह नजारा देखा वह देखता ही रह गया।
IAS अपराजिता के माता- पिता है डॉक्टर (IAS Aparajita Singh Wedding)
IAS अपराजिता का परिवार धौरमुई गांव के रहने वाले है उनके पिता डॉ. अमर सिंह ने बताया कि मैंने सपना देखा था कि जब मेरी बेटी IAS अफसर बन जाएगी तो उसे विदा से हेलीकॉप्टर करूंगा। डॉ. अमर सिंह और उनकी पत्नी डॉ. नीतन सिनसिनवार दोनों ही सरकारी डॉक्टर थे। अब सेवानिवृत्ति के लेकर उन दोनों ने अपना खुद का अस्पताल शुरू किया।
पहले डॉक्टर फिर आईएएस बनी बेटी (IAS Aparajita Singh Wedding)
IAS अपराजिता की शादी lPS देवेंद्र कुमार के साथ हुई है जो चूरू जिले के खसौली गांव के रहने वाले हैं। देवेंद्र कुमार सिविल सेवा परीक्षा 2021 में चयनित होकर आईपीएस बने हैं जो फिलहाल उत्तर प्रदेश के बनारस में अंडर ट्रेनी आईपीएस लगे हैं। डॉ. अपराजिता ने साल 2011 में नीट की परीक्षा पास की और साल 2017 में हरियाणा के रोहतक से एमबीबीएस पूरी कर ली, लेकिन अपराजिता आईएएस बनना चाहती थी इसलिए उन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी की और वर्ष 2019 में वह आईएएस बन गई।
लोगों की उमड़ी भीड़ (IAS Aparajita Singh Wedding)
हेलीकॉप्टर से आई दुल्हन को देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं और रिश्तेदार बनाए गए। अस्थाई हेलीपैड पर इकट्ठे हो गए, दुल्हन लेकर पहुंचे दूल्हे के स्वागत के लिए राजस्थानी लोकगीतों के साथ ढप और चंग का अलग से कार्यक्रम रखा गया था।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇