Awaidh Coloney : भोपाल। राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा है कि बगैर अनुमति कॉलोनी काटने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये। मंत्री श्री वर्मा शुक्रवार को देवास में राजस्व महाअभियान की समीक्षा कर रहे थे।
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति, जो बिना अनुमति के कॉलोनियाँ काटते हैं, उनके विरुद्ध जिला कलेक्टर और राजस्व अधिकारी सख्ती से कार्यवाही करें। राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने राजस्व महाअभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। (Awaidh Coloney)
गांवों में जाएँ राजस्व के अधिकारी (Awaidh Coloney)
उन्होंने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये पटवारी के साथ नायब तहसीलदार, तहसीलदार और एसडीएम भी गाँव जायें। गाँव में किसानों के साथ बैठकर उनकी राजस्व संबंधी समस्याओं का समाधान करें। (Awaidh Coloney)
भटकने को न होना पड़े किसानों को मजबूर (Awaidh Coloney)
राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि किसी भी किसान को राजस्व संबंधी समस्या के लिये भटकना नहीं पड़े। इसी उद्देश्य से राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा आदि राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें। (Awaidh Coloney)
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो? पढ़िए मजेदार चुटकुले…
सभी पक्षों की मौजूदगी में हो सीमांकन (Awaidh Coloney)
उन्होंने कहा कि सीमांकन प्रकरणों का निराकरण सभी पक्षों की मौजूदगी में करें, जिससे कोई विवाद की स्थिति न रहे। बैठक में हाटपिपल्या विधायक मनोज चौधरी, सोनकच्छ विधायक राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष लीला अटारिया, देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। (Awaidh Coloney)
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇