MP Crime News : बैतूल। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने बैतूल में एक बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बड़ी मात्रा में अवैध गांजे की खेप पकड़ी है। इसके साथ ही एक आरोपी को पकड़ा गया है। जिसके पास से 20 लाख का गांजा बरामद किया गया है। फिलहाल टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
एनसीबी की टीम को जानकारी मिली थी कि नागपुर की ओर से एक कार में गांजे की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इस पर एनसीबी के इंटेलिजेंस ऑफिसर संदीप भदौरिया के नेतृत्व में टीम के चार सदस्य इंदौर से भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे पर बैतूल जिले में स्थित मिलानपुर टोल प्लाजा पहुंचे थे। (MP Crime News)
मुखबिर से मिली थी सूचना (MP Crime News)
मुखबिर की सूचना के आधार पर टीम ने कार की निगरानी शुरू की। जैसे ही गाड़ी खंबारा टोल प्लाजा पहुंची टीम सतर्क हो गई। इसके बाद कार के मिलानपुर टोल प्लाजा पहुंचते ही टीम ने गाड़ी में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। (MP Crime News)
चैकिंग की तो फट गई आंखें (MP Crime News)
कार की चैकिंग की गई तो उसकी डिक्की से 40 पैकेट में भरा हुआ गांजा जब्त किया गया। टीम ने कार को भी जब्त किया है। फिलहाल टीम यह जानने की कोशिश कर रही है कि गाड़ी किसके नाम से रजिस्टर्ड है। वाहन में चेचिस और इंजन नंबर नहीं मिल पाया है। (MP Crime News)
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : टीचर- Date और तारीख में क्या अंतर है ? सारी Class चुप, गप्पू ने दिया शानदार जवाब….
एडवोकेट का लगा था स्टिकर (MP Crime News)
खास बात यह है की जब्त गाड़ी पर एडवोकेट का स्टिकर लगा हुआ है। वहीं पकड़ा गया आरोपी भी काला कोट पहने हुए था। आरोपी के इंदौर का होने का संदेह है। उससे पूछताछ की जा रही है। वह किसे और कहां गांजे की डिलवरी देने जा रहा था, इसकी पड़ताल चल रही है। पकड़े गए आरोपी को बैतूल कोर्ट में पेश किया गया। (MP Crime News)
- यह भी पढ़ें: Viral Jokes : टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है….छात्र का मजेदार जवाब…
पहले भी सामने आए बड़े मामले (MP Crime News)
इससे पहले बैतूल में अक्टूबर 2019 में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस की टीम ने गांजे की बड़ी खेप पकड़ी थी। आंध्रप्रदेश से लाई जा रही यह खेप बैतूल के रास्ते भोपाल ले जाई जा रही थी। पकड़ा गया गांजा लगभग आठ क्विंटल 40 किलो था। जिसकी बाजार में कीमत 80 लाख चालीस हजार के लगभग थी।
- यह भी पढ़ें: Funny Jokes: महिला- सही रेट लगाओ भईया… हम हमेशा इसी दुकान से सामान ले जाते हैं, दुकानदार का शानदार जवाब…
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com
“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇