Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश

Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश
Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश

Betul News: (बैतूल)। प्रदेश में नई सरकार बनते ही सीएम मोहन यादव ने सभी पुलिस थानों की सीमा को फिर से निर्धारित करने के निर्देश दिए थे। इसका उद्देश्य यही था कि ग्रामीणों को किसी परेशानी में पास का थाना छोड़कर दूर के थानों के चक्कर काटते हुए परेशान न होना पड़े। सीएम श्री यादव के निर्देश को पूरी गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग ने यह कार्य पूरा कर लिया है।

पुलिस थानों और चौकियों की सीमा के पुनर्निर्धारण में बैतूल जिले के कुल 117 गांव प्रभावित हुए हैं। इन गांवों के लोगों को अब किसी परेशानी में पास के ही थाने या चौकी जाना होगा। शासन के आदेश कमाक एफ-2-(क)/9/08/बी-3/दा. दिनांक 30 07.2010 के अनुरूप कुल 117 ग्रामों को उनके वर्तमान थाना या चौकी क्षेत्र से अपवर्जित करते हुए नवीन थाना या चौकी क्षेत्र में सम्मिलित करा दिया गया है।

इस संबंध में कलेक्टर बैतूल एवं पदेन उपसचिव, गृह विभाग द्वारा अधिसूचना के आधार पर मध्यप्रदेश राजपत्र के 26 जनवरी 2024 के संस्करण में प्रकाशन कर दिया गया है। यह परिवर्तन उसी तिथि से प्रभावशील हो गया है। इससे अब लोगों को खासी सहूलियत होगी।

गौरतलब है कि जिले के कई गांव ऐसे थे जो कि पास के थाने या चौकी में आने के बजाय काफी दूर की चौकी या थाने के अंतर्गत आते थे। इससे लोगों को खासा परेशान होना पड़ता था। वहीं कोई घटना होने पर पुलिस को भी घटनास्थल पर पहुंचने में काफी देरी हो जाती थी। यही कारण है कि सीमा के पुनर्निर्धारण की जरूरत महसूस की जा रही थी।
नीचे देखें उन गांवों की सूची, जिनके पुलिस थाने या चौकी में परिवर्तन हुआ है…

Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश
Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश
Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश
Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश
Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश
Betul News: नए थानों और चौकियों में शामिल हुए जिले के 117 गांव, सीएम मोहन यादव ने दिए थे निर्देश

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

Related Articles