MP National Highway: मध्यप्रदेश में बनेंगे दो नेशनल हाईवे, 1278 करोड़ होंगी लागत

By
On:
MP National Highway: मध्यप्रदेश में बनेंगे दो नेशनल हाईवे, 1278 करोड़ होगी लागत
MP National Highway: मध्यप्रदेश में बनेंगे दो नेशनल हाईवे, 1278 करोड़ होगी लागत

MP National Highway: मध्‍यप्रदेश में आने वाले समय में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रेदश के वासियों को बड़ी सौगात दी है। एक बार फिर देश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग (MP National Highway) शहडोल-सागरटोला और पिछोर-दिनारा खंड पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड होंगे। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्रालय ने 1278 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इस कार्य के लिए मुख्‍यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) का आभार माना है। (MP National Highway)

एमपी में ये राजमार्ग होंगे अपग्रेड (MP National Highway)

मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि प्रदेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग शहडोल-सागरटोला और पिछोर-दिनारा खंड पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड होंगे। इसके लिए केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्रालय ने 1278 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है।

मोहन यादव ने केन्द्रीय मंत्री को दिया धन्यवाद (MP National Highway)

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया है कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने MP में राष्ट्रीय राजमार्ग–543 के शहडोल-सागरटोला खंड को HAM मोड के तहत पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड करने के लिए 852 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी है।

यह स्ट्रेच डिंडोरी और मंडला के पिछड़े इलाकों को शहडोल से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। भीड़ वाले कस्बों, गांवों में बाईपास, रिअलाइनमेंट के प्रावधान और पहाड़ी, घाट खंडों में सुधार के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-543 पर यातायात का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित होगा। (MP National Highway)

 बढ़ेगी एमपी-यूपी की कनेक्टिविटी (MP National Highway)

इस परियोजना से क्षेत्र का सामाजिक तथा आर्थिक विकास होगा। साथ ही कोयला और कृषि उत्पादों का परिवहन सुगम हो सकेगा। दूसरी परियोजना के तहत MP में राष्ट्रीय राजमार्ग- 346 के पिछोर-दिनारा खंड को पेव्ड शोल्डर के साथ दो लेन में अपग्रेड करने के लिए 425.97 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी है।

बता दें कि इस परियोजना से MP और UP के बीच कनेक्टिविटी में सुधार होगा। जिसकी MP में लम्बाई 334.55 किमी है। यह राजमार्ग प्रसिद्ध चंदेरी किले को जोड़ता है। यह परियाजना झांसी के पास दिनारा (अंतिम बिंदु) पर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 को पूर्व- पश्चिम कोरिडोर के साथ कनेक्टिविटी प्रदान करेगी। (MP National Highway)

देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें |Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.com

“बैतूल अपडेट” व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें 👇

For Feedback - feedback@example.com

Related News